Thursday, August 20, 2020


सांबा में रेस्टोरेंट डाबे होटल आदि बंद होने के कारण यहां के ट्रक ड्राइवरों को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है।  सांबा में इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर सिडको होने की वजह से हर रोज सैकड़ों की संख्या में ट्रक यहां पर आते हैं यहां पर माल की ढुलाई करते हैं और साथ में यहां से माल को ले जाते हैं लेकिन कोविड-19 की परिस्थितियों के चलते जब से सांबा में ढाबे रेस्टोरेंट होटल आदि बंद है तो उसकी वजह से ड्राइवर और उनके जो कंडक्टर हैं उनको बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उनको खाने के लिए किसी भी तरह की रोटी कहीं से भी नहीं मिल पा रही हालांकि जम्मू उधमपुर कठुआ आदि में प्रशासन ने वहां के डाबे वालों को यह परमिशन दी है कि वे पैक्ड फूड आगे बेेच सकते हैं लेकिन सांबा में ऐसी कोई परमिशन नहीं है जिससे ट्रक ड्राइवर को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसके बारे में यहां के होटल और रेस्टोरेंट के मालिक ने बताया कि अगर उधमपुर कठुआ और जम्मू में ढ़ाबा वालों को यह परमिशन मिल सकती है तो सांबा में भी ऐसा ही होना चाहिए  जिससे डाबे रेस्टोरेंट वालों का भी काम चल सके और वो वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना पेट भर सके। गनीमत है कि करोना वायरस के चलतेे डाबे वालों का बुरा हाल है इनका काम बंंद है दूसरी तरफ ट्रक डराइवर्स का भी बुुरा हाल है। उन के लिए खाने की कोई वयवस्था नहीं है। अगर माल की ढुलाई करने वाले ट्रक ड्राइवर को अगर खाना नहीं मिलेगा तो वह अपनी अजीबिका कैसे चलाएंगे। हमारा प्रशासन से यही अनुरोध है कि इन सब को ध्यान मे रखते हुये ट्रक ड्राईवर के लिए भोजन का प्रबंध हो। डाबे रेस्टोरेंट वालों को परमिशन दी जायेे कि वो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना और ट्रक डराइवर्स का भी  पेट भर सकेंं ।

No comments:

Post a Comment