Sunday, July 5, 2020

यूथ फॉर सोसाइटी ने की चाइनीज़ सामान के बहिष्कार की अपील।



यूथ फार सोसाइटी के सदस्यों ने अपनी सप्ताहिक बैठक में एक बार फिर चाइनीज़ सामान का बहिष्कार करने की योजना पर मंत्रणा की। इस बैठक में यह विचार विमर्श किया गया किस प्रकार लोगों को ही चाइनीज़ समान का को खरीदने से रोका जाए। सबसे बड़ी समस्या जो लोगों के सामने आती है कि क्या यह समान चाइनीज है या नहीं क्योंकि जो आम लोग हैं उनको यह पता नहीं चलता कि यह समान चाइनीस है या नहीं। इस बैठक मेंं यह फैसला लिया गया कि लोगों में एक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिसमें लोगों को यह बताया जाएगा की जो भी वस्तु हम खरीदते हैं उसके डिब्बे पर या वस्तु पर बारकोड बना होता है। उस बारकोड में अगर 690 691 692 हो तो वह समान चाइनीज़ होगा। यह चीज आसानी से लोग समझ सकते हैं। इसके साथ ही सदस्यों ने लोगों से यह अपील भी की कि वह चाइनीस सामान को ना खरीदें

No comments:

Post a Comment