दिल्ली का एक जोड़ा जिसने मास्क ना पहनने पर पुलिस वालों के साथ काफी बदतमीजी की थी और जिनका वीडियो कल काफी वायरल हुआ था दोनों पुलिस स्टेशन में मास्क पहने हुए। कल हम सभी ने देखा कि एक वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हुआ जिसमें पुलिस वाले एक कपल को मास्क पहनने के लिए बोल रहे थे जो कि अपनी गाड़ी में था। दोनों ने उनकी बात मानने के बजाय उनके साथ काफी बहस की और शोर-शराबा किया। यहां तक पुलिस वालों को भिखमंगा भी कहा और धमकियां भी दी। दोनों मियां बीवी किसी भी बात पर पीछे नहीं हट रहे थे और पुलिस प्लीज वालों को जमकर कोस रहे थे और करोना का मजाक बना रहे थे। आखिरकार पुलिस वालों ने बहुत ही शांति से काम लेते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में वह पुलिस स्टेशन में दोनों मास्क पहने हुए दिखे। दोंनों का इस तरह का काम करना जबकि सबको पता है कि करोना वायरस से इस वक्त क्या हाल हो रहा है निश्चित ही समाज में एक गलत मैसेज देता है। इस तरह का बर्ताव पढ़े लिखे लोगों को शोभा नहीं देता अगर कोई अनपढ़ आदमी ऐसा काम करता तो तब समझ में आता कि यह आदमी अनपढ़ है उसको करोना के बारे में कुछ पता नहीं है और नासमझी, नादानी की वजह से उसने ऐसा किया है। अगर कोई 18 साल से कम उम्र का बच्चा भी ऐसा करता तब भी उसकी नादानी मान ली जाती। लेकिन अगर एक पढ़े-लिखे जोड़ा इस तरह का बर्ताव करे तो यह निश्चित रूप से निंदनीय है। एक पढ़े लिखे आदमी से हम यह उम्मीद करते हैं कि समाज में उसका क्या दायित्व बनता है और करोना बचाव में उसका किस तरह से उनका योगदान होना चाहिए। तो निश्चित तौर पर हमारे दिल को बड़ी ही ठेस लगी है कि जिस तरह का बर्ताव उन्होंने किया सोशल मीडिया। जब यह वीडियो वायरल हो रहा था तो कई लोग उनके हक में भी कमेंट कर रहे थे जैसे कि यह लेडी बहुत ही ब्रेव है पुलिस वालों के साथ अच्छा किया उनके साथ ऐसा ही होना चाहिए यह सुनकर भी हमें बहुत ही दुख हुआ क्योंकि पुलिस जो है वह फ्रंटलाइन वारियर है जो कि डॉक्टर के साथ मिलकर करोना पर काबू पाने का प्रयास कर रही है और पुलिस हमारे समाज का ही एक हिस्सा है। वह हमारे समाज से अलग नहीं है। जैसे हमारे शरीर में अलग अलग अंग अलग अलग तरह का का काम करते हैं और हम किसी एक अंग को गलत नहींं कह सकते। इसी तरह से पुलिस भी अपना काम कर रही है और पुलिस वालों के काम में रुकावट डालना एक बहुत ही खेद जनक बात है और चिंता का विषय भी है। पुलिस ने भी उनको इसी जुर्म में और मास्क ना पहनने और कोविड-19 SOPs का पालन ना करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। समाज का एक हिस्सा होते हुए हमें इस तरह के शर्मनाक कामों से बचना चाहिए और हमें समाज से भी यह उम्मीद करनी चाहिए कि इस तरह के जो हादसे होते हैं वाक्य होते हैं उनको गलत ढंग से प्रचार ना किया जाए उनको हमने इस तरह के वाक्यों को निंदनीय ही बताना चाहिए ना कि हमने उनकी प्रशंसा करनी चाहिए कि फंला औरत ने एक बहुत ही अच्छा काम किया। पुलिस वालों की बेज्जती की करना यह निश्चित ही तौर पर एक अच्छा काम नहीं है क्योंकि पुलिस अपना काम निर्वाह कर रही है। हमको करोना से बचने के लिए उसके जितने प्रोटोकॉल, जितनी गाइडलाइंस उनको उनका पालन करना चाहिए और हर तरीके से, जिस तरह से हमें प्रशासन द्वारा हिदायतें दी जाती हैं उनका पालन करना चाहिए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। मास्क पहनकर ही बाहर निकलना चाहिए। अगर दिल्ली हाईकोर्ट ने यह रूलिंग दी है कि अकेला आदमी भी अपनी गाड़ी में बैठा है और कहीं जा रहा है तो उसको भी मास्क पहनना चाहिए तो हमें माननीय न्यायालय के आदेश का पालन करना चाहिए और इस आदेश का पालन करवाने के लिए पुलिस जिस का निर्वाह करती है हमें उनके आदेश को भी मानना चाहिए। अभी कल ही जैसे दिल्ली में 7 दिन का लॉकडाउन लगा है और राजस्थान सरकार ने 15 दिन का लॉकडाउन लगाया है। इससे हमें पता चल जाता है कि स्थिति कितनी गंभीर है तो इस स्थिति को और गंभीर बनाने का प्रयास ना करें। क्योंकि आप अकेले नहीं हैं आप समाज का हिस्सा है अगर आपको कुछ होता है तो आप समाज को भी नुकसान पहुंचा रहे हो। करोना से बचने का एकमात्र उपाय यही है कि सब लोग वैक्सीनेशन करवाएं और सरकारी से दायित्वों और कोविड-19 SOPs का पालन करें और पुलिस वालों से सहयोग करें।
A Delhi couple who misbehaved a lot with the policemen for not wearing masks and whose videos had gone viral yesterday were both wearing masks in the police station.
Yesterday we all saw that a video goes viral on social media in which the police was asking a couple to wear a mask which was in their car. Instead of obeying both of them, they had a lot of debate and misbehaved a lot with them. Even the policemen were called beggars and threatened. Both husband and wife were lost their temper and were fiercely cursing the police and making fun of Carona. Eventually the police arrested the two, working very calmly. The couple was later seen wearing masks at the police station. But the thing that regrets the most is, this type of behaviour is not expected from an educated people. When everyone is trying to fight with this curse, at this time it definitely gives a wrong message in the society. This kind of behavior does not suit the educated people. If an illiterate man does such a thing then it would be understandable that, he does not know anything about Corona and he has done it because of ignorance. Even if a child below 18 years of age had done so, he would be considered foolish. But if an educated couple behaves like this, then it is definitely condemnable. From a good citizen, we expect what is his responsibility in the society and how he should contribute in making this dynamic. So certainly we felt ashamed and our sentiments hurt that the way they behaved on social media. When this video was going viral, many people were also commenting in their favor, as this lady is very Brave, did well to the policemen. It should be condemned. Being a part of society we shouldn't encourage such kind of wrong behaviour. We are also very sad to hear that because the police is a frontline warrior who along with the doctors is trying to overcome Corona. It is pertinent to mention that the police is a part of our society. It is not different from us. Just like different organs in our body do different kinds of work and we cannot call any one organ wrong. In the same way, the police is also doing its work and the interruption in the work of the policemen is a very regrettable thing and also a matter of concern. The police have also arrested them for the same offense and for not wearing masks and for not following the Covid-19 SOPs. As a part of the society, we should avoid such shameful acts and we should also expect the society that such incidents should not be propagated in a wrong way. It is certainly not a good thing to obstruct policemen from doing their duty and be insulted . We should follow the protocols, the guidelines given by the administration and follow social distancing. We must wear masks. If the Delhi High Court has ruled that, even if a man alone is ferrying in his car, he should also wear a mask, then we should follow the order of the Hon'ble Court by cooperating with the police. As yesterday a 7-day lockdown has been imposed in Delhi and the Rajasthan government has imposed a 15-day lockdown, This reflectd the gravity of the situation. So do not try to make the situation worse, because you are not alone, you are a part of the society and chained with it. If anything happens to you, it can create problem for the whole of society. The only way to avoid Corona is to get everyone vaccinated and follow the guidelines and Covid-19 SOPs and cooperate with the police.