Showing posts with label science news. Show all posts
Showing posts with label science news. Show all posts

Thursday, June 25, 2020

NASA ने लगातार दस साल तक की सूर्य की निगरानी, अब आंकड़े समेत शेयर किया अद्भुत इमेज


सूर्य का एक दशक

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने बुधवार को सूर्य के दस साल का एक वीडियो जारी किया। एजेंसी के मुताबिक उसके सोलर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने पूरे एक दशक तक लगातार सूर्य को अपने कैमरे में कैद किया। इस दौरान इस ऑब्जर्वेटरी ने कई सारी महत्वपूर्ण जानकारियां इकठ्ठा की। ऐसी ही कुछ दिलचस्प जानकारियां नासा ने साझा की हैं, जिसे सभी को जानना चाहिए।

नासा की इस सोलर ऑब्जर्वेटरी ने लगातार एक दशक तक सूर्य को देखा, इस दौरान उसने सूर्य की 45 करोड़ उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाली तस्वीरें ली, दो करोड़ गीगाबाइट डेटा एकत्र किया।
नासा के मुताबिक, 'इस जानकारी ने हमारे निकटतम तारे के कामकाज के बारे में अनगिनत नई खोजों के साथ यह भी जानने में मदद किया कि यह सौर प्रणाली को प्रभावित करता है।'

कई सारे उन्नत उपकरणों की मदद से सौर डायनेमिक्स ऑब्जर्वेटरी ने प्रत्येक 0.75 सेकंड में सूर्य की एक तस्वीर को कैद करती रही। वायुमंडलीय इमेजिंग असेंबली (एआईए) उपकरण ने अकेले प्रकाश के 10 अलग-अलग तरंग दैर्ध्य पर हर 12 सेकंड में तस्वीरों को कैद करता रहा। 

यह 10 साल का टाइम लैप्स वीडियो उन तस्वीरों का समूह है जो 17.1 नैनोमीटर के तरंग दैर्ध्य पर ली गई हैं। एक अति पराबैंगनी तरंगदैर्ध्य से ली गई ये तस्वीरें सूर्य की सबसे बाहरी वायुमंडलीय परत को दर्शाता है।

नासा ने सूर्य के एक दशक को 61 मिनट के वीडियो के माध्यम से दिखाया है, इस दौरान इसमें हर घंटे एक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। वीडियो में एक सेकंड में एक दिन को दिखाया गया है। नासा के वीडियो के मुताबिक यह सारी तस्वीरें दो जून 2010 से एक जून 2020 तक की हैं।