Showing posts with label FIR against Vikram Randhava. Show all posts
Showing posts with label FIR against Vikram Randhava. Show all posts

Wednesday, May 5, 2021

डिस्टिक माइनिंग ऑफिसर जम्मू ने की विक्रम रंधावा के खिलाफ एसएसपी जम्मू से एफ आई आर दर्ज करने के लिए एप्लीकेशन दी


 बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी विक्रम रंधावा की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। यहां पहले एमओएस पीएमओ डॉ जितेंद्र सिंह जी ने उन पर एक करोड़ का डिफेमेशन केस ठोकने का दावा किया था और बीजेपी ने उनके खिलाफ एक नोटिस निकाला था कि अगर वह 2 दिन तक अगर वह सबूत लेकर उनके पास नहीं आते हैं या पब्लिकली माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब उनके लिए फिर से एक और नई मुसीबत खड़ी हो गई है। डिस्टिक माइनिंग अफसर जम्मू ने विक्रम रंधावा जी के खिलाफ एसएसपी जम्मू से निवेदन किया है कि उनके ऊपर एक एफ आई आर दर्ज की जाए। सांबा टाइम्स के पास उपलब्ध उनकी एप्लीकेशन की कापी, जिसमें डिस्टिक माइनिंग अफसर ने यह आरोप लगाया है कि 27 तारीख अप्रैल  को उन्होंने जो उनके क्रशर यूनिट जो कि तवी दरिया में है उनके खिलाफ एक पेनल्टी जारी की थी, उसके बाद 29 को विक्रम रंधावा जी ने उनसे टेलिफोनिकली बात की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि या तो वह अपने नोटिस वापस लें नहीं तो वह खुद उनको गोली मार देंगे और उसके बाद खुद को भी बहुत शूट कर लेंगे। इसके अलावा उन्होंने उसके बाद 3 मार्च को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने डिस्टिक माइनिंग अफसर पर बहुत ही संगीन आरोप लगाए थे और उनको पैसा उगाहने के मामले में सलिंप्त बताया था और उन्होंने डिस्टिक माइनिंग अफसर के खिलाफ काफी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था।  रंधावा ने उनको पेनल्टी के लिए दिए गए नोटिस को वापस लेने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि उनको धमकाना एक पब्लिक सर्वेंट के कार्यवहन में एक रुकावट है और यह एक जुर्म बनता है। इसलिए उन्हें एसएसपी से यही निवेदन किया है कि विक्रम रंधावा के खिलाफ जल्द से जल्द एक एफ आई आर दर्ज की जाए। गौरतलब है कि 3 मई की एक प्रेस कान्फ्रेंस में विक्रम रंधावा ने यह रोक लगाया था कि डिस्टिक माइनिंग ऑफिसर अंकुर सचदेवा, भारत भूषण वगैरा-वगैरा जम्मू में माइनिंग की 15 से 25 लाख तक महीने की उगाही करते हैं जिसमें डॉ जितेंद्र सिंह को भी हिस्सा जाता है। उन्होंने पब्लिकली इस तरह के आरोप लगाए थे जिसके बाद सोशल मीडिया पर बहुत ही बवाल बचा था और बीजेपी की भी काफी किरकिरी हुई थी। उसके बाद फौरन हरकत में आते हुए डॉ जितेंद्र सिंह जी की तरफ से संजीव शर्मा ने डिफेमेशन केस मानहानि का मुकदमा ठोकने का दावा किया था और बीजेपी ने उनको एक शो कॉज नोटिस जारी करते हुए यह लिखा था कि 2 दिन के अंदर सबूत लेकर आए नहीं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस तरह से विक्रम ढाबा के खिलाफ एक और मुसीबत खड़ी हो गई है।