Showing posts with label Chenab Arc Bridge. Show all posts
Showing posts with label Chenab Arc Bridge. Show all posts

Tuesday, April 6, 2021

भारतीय रेलवे के इंजीनियरों ने जम्‍मू कश्‍मीर में चिनाब नदी के ऊपर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के बॉटम के आर्क को जोड़ने का काम किया पूरा

 



भारतीय रेलवे के इंजीनियरों  ने जम्‍मू कश्‍मीर में चिनाब नदी के ऊपर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के बॉटम के आर्क को जोड़ने का काम पूरा कर लिया है। 


नार्दर्न रेलवे के जीएम के अनुसार, अभी रोड के जरिए कटरा से बनिहाल जाने में 12 घंटे का वक्‍त लगता है, करीब दो साल में यह पुल बन जाने के बाद दूरी कम हो जाएगी।

एक केबल क्रेन के जरिए जब इस पुल का अंतिम कार्य पूरा किया गया तो पुल पर काम करने वाले सभी लोगों ने वंदे मातरम के नारे लगाए और एक-दूसरे से हाथ मिलाया और  वहां मौजूद अधिकारियों ने  बताया कि यह लंबे समय से चले आ रहे कश्मीर रेल ट्रैक के मार्ग को पूरा करेगा इससे कन्याकुमारी से कश्मीर तक ट्रेन पहुंचने में सक्षम हो सकेगी

चिनाब रेलवे पुल नदी तल के स्तर से 359 मीटर से अधिक ऊपर बना है जो एक इंजीनियरिंग चमत्कार है। पुल के निर्माण में 10 साल से अधिक का समय लगा है जो 1315 मीटर लंबे पुल के दोनों ओर बक्कल और कौरी क्षेत्रों को जोड़ता है। पुल जोन-वी की उच्च तीव्रता के साथ भूंकप के झटके को सहन कर सकता है। पुल से पाकिस्तान की हवाई दूरी सिर्फ 65 किलोमीटर है।