आज सांसद जुगल किशोर शर्मा, कुलभूषण सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष राजपुरा-बैंगलार भाजपा जिला सांबा) के पिता राजिंदर सिंह के अंतिम संस्कार के संबंध में शमशान घाट सनूरा जिला सांबा पहुंचे, जिनका कल निधन हो गया था।
एसएस स्केठिया, उपाध्यक्ष जेकेयूटी राजीव जसरोटिया, पूर्व विधायक कठुआ, दुर्गा दास, पूर्व विधायक नारायण सिंह, प्रभारी सांबा, कश्मीरा सिंह जिलाध्यक्ष सांबा भाजपा, रशपाल वर्मा, डीडीसी/बीडीसी सहित ओबीसी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मौजूद थे। .
No comments:
Post a Comment