Saturday, January 21, 2023

सांबा को मिली सौगात "न्यू फ्लाईओवर"...पर कुछ कमियां अभी भी

 



जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सांबा में चल रहा फ्लाईओवर का काम अब तकरीबन पूरा हो चुका है और इस काम को केपीसीएल कंपनी द्वारा करवाया जा रहा था। सांबा के लोगों के लिए यह एक बहुत बड़ी सौगात है। कितने ही यहां पर एक्सीडेंट हुआ करते थे और कितनी ही जांने सांबा में फ्लाईओवर ना होने की वजह से गई। अगर आप पीछे देखे तो आप आसानी से इसका अंदाजा लगा सकते हैं। हर महीने में तकरीबन दो-तीन एक्सीडेंट हुआ करते थे और लोगों की कीमती जिंदगी जाया हुआ करती थी और जो लोग घायल हुआ करते थे वह अलग। सांबा के लोगों की मांग पर सरकार द्वारा इस फ्लाईओवर को सेक्शन करना और इसको बनाना सांबा के लोगों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। अगर हम बात करें कि केपीसीएल कंपनी द्वारा करवाया गया यह काम निसंदेह रूप से बहुत ही अच्छा है। लेकिन जो वाइलेंस साइड पर रह गई है उसके जो नाले हैं वह अभी तक बंद ही हैं और उनमें भारी तादाद में गारा बजरी सीमेंट आदि भरा हुआ है। वह दोनों तरफ से नाले बिल्कुल ही बंद है और आने वाली बरसात में किस तरह का रूप धारण करेंगे आप अच्छी तरह से जानते हैं। दूसरी बड़ी बात यह है कि केपिसीएल कंपनी द्वारा सांबा के नए बस स्टैंड में फ्लाईओवर के लिए कॉलम्स रखे हुए थे, उनके द्वारा शायद यह जगह किराए पर ली गई थी और उस जगह को नए बस स्टैंड को उन्होंने वैसा ही बना कर देना था जैसा वो था और चाहिए तो यही था कि उसकी पूरी ब्लैक टाइपिंग हो। लेकिन देखने में आया है कि उनका काम खत्म हो चुका है वह यहां से जा रहे हैं तो क्या वह उस नए बस स्टैंड को फिर से एक अच्छे रूप में वापिस देंगे या ऐसे ही छोड़कर जाएंगे। कम से कम  न्यू बस स्टैंड की ब्लैक टॉपिंग तो होनी ही चाहिए। लोगों की मांग को देखते हुए जैसा कि लोग इस वक्त फ्लाई ओवर बनने से बहुत ही खुश है अगर वह उसको एक अच्छा रूप नहीं देते हैं तो यह एक "रेशम की चादर में टाट का पैबंद" वाली बात होगी। अगर रोड के दोनों साइड के नालों को अगर कंप्लीट नहीं किया गया और सांबा का न्यू बस स्टैंड है अगर उसको भी एक नई दिशा देकर नहीं छोड़ा गया तो निश्चित तौर पर यह एक बहुत ही भद्दा दृश्य पेश करेगा क्योंकि फ्लाईओवर अपनी खूबसूरती के साथ अपनी जगह पर खड़ा है और लोगों को एक एहसास दिला रहा है कि सांबा मॉडल टाउन बनने की दिशा में अग्रसर है लेकिन अगर नए बस स्टैंड को फिर उसकी वही दकियानूसी हालत पर छोड़ दिया गया और साइड लेन्स के नालों को अगर साफ करवा कर उनको सही तरीके से नहीं चलाया गया तो यह निश्चित ही सांबा के लोगों के लिए एक बहुत ही बुरी बात होगी। एडमिनिस्ट्रेशन से हमारा अनुरोध है कि केपीसीएल कंपनी को यह कहा जाए कि वह इन नालियों को और नए बस स्टैंड को एक अच्छा रूप देखकर सांबा शहर की शानो शौकत में चार चांद और लगाए।

No comments:

Post a Comment