Friday, January 13, 2023

बारिश ने की सुंब रोड की बुरी हालत; प्लाई ढक्की के पास बना दलदल, फिसलने का डर


पश्चिमी विक्षोभ द्वारा की गई पहली बारिश ने ही सुंब रोड की हालत खस्ता कर दी है। प्लाई ढक्की की के पास बारिश से दलदल बन गया है। जैसा कि आप सब जानते हैं कि प्लाई ढक्की के पास दोनों तरफ से पहाड़ियां खिस्कतीं हैं जिससे रोड पर मिट्टी मिट्टी हो जाती है और थोड़ी सी भी बारिश हो तो वहां दलदल बन जाता है जिससे मोटरसाइकिल वाले, कार वाले और ट्रक बसों के फिसलने का बहुत ज्यादा खतरा होता है। प्रशासन से हमारी यह गुजारिश है कि जल्द से जल्द इसका इलाज किया जाए ताकि कोई दुखद घटना दुर्घटना ना होने पाए।

No comments:

Post a Comment