Monday, September 19, 2022

भारतीय शिक्षा समिति जम्मू कश्मीर ने प्रांतीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का किया आयोजन: समापन समारोह में एसएसपी बेनाम तोष कमान्डेन्ट आईआरपी 19वीं बटालियन कठुआ मुख्य अतिथि के रूप में



 एसएसपी बेनाम तोष ने हीरानगर में आयोजित  खेलकूद समारोह के समापन दिवस पर जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों के 13 स्कूलों के खिलाडियों को  सम्बोधित करते हुए कहा कि सबसे  पहला महान कार्य अपने आप को नशे से बचाना है । नशा कुछ  युवकों को तबाह कर रहा है । हीरोइन ( चिट्टा) पाकिस्तान से आती  है और नारको-टेररिज्म आतंकवाद की तरह  खतरनाक षडयंत्र  है । 

         इस प्रांतीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय शिक्षा समिति जम्मू कश्मीर ने किया था जिसमें किश्तवाड, राजौरी, जम्मू  ऊधमपुर, डोडा, बदरवाह,रामबन, रियासी, कठुआ के 13 स्कूलों के 174 बच्चों ने भाग लिया। समापन समारोह में एसएसपी  बेनाम तोष कमान्डेन्ट आईआरपी 19वीं बटालियन कठुआ मुख्य अतिथि के रूप में  उपस्थित थे जबकि मुन्सीपल कमेटी हीरानगर के अध्यक्ष श्री विजय शर्मा एडवोकेट ने समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता के प्रमुख प्रांतीय  संयोजक समीर कृष्ण सप्रु , प्रधानाचार्य जगदेव सिंह, सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रोफेसर डाक्टर  नरेश सिह, डाक्टर इन्दु भूषन, संगठन मंत्री विद्या भारती जम्मू कश्मीर  कन्हैया लाल जी,  श्री प्रदीप कुमार जी,  डीएसपी दलजीत सिंह, पूर्व डीएसपी के. पी. सिंह , पूर्व एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ,पूर्व डिप्टी डायरेक्टर  तथा कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विजेता खिलाडियों को मैडल  पहनाकर सम्मानित किया गया।

No comments:

Post a Comment