Monday, June 20, 2022

बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ जय बाबा शिवो महा केसरी दंगल हुआ संपन्न... बड़ी माली में महाराष्ट्र के सिकंदर शेख ने जम्मू कश्मीर के बीनीया मीन को हरा कर 1 लाख 91 हजार अपने नाम किया





बड़ी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ जय बाबा शिवो महा केसरी दंगल हुआ संपन्न... बड़ी माली में महाराष्ट्र के सिकंदर शेख ने जम्मू कश्मीर के बीनीया मीन को हरा कर 1 लाख 91 हजार अपने नाम किया, वही दूसरी वाली ₹91000 में ईरान के पहलवान मिर्जा ने जीती उन्होंने मोती पहलवान दिल्ली को हराया। तीसरी माली की कुश्ती ₹71000 में लल्लू पहलवान जम्मू कश्मीर ने अपने नाम की। कुल 60 कुश्तियां लड़ी गई और इसमें युवाओं को प्रेरित करने के लिए छोटी खुशियों में देसी घी के डिब्बे दिए गए जिससे वह नशे से दूर रह सके और अपनी सेहत का ध्यान रख सके़ं। दंगल कमेटी द्वारा आयोजित किया गया जी सातवां दंगल था पिछले 2 साल में करोना की वजह से सिर्फ रस्मी कार्रवाई की गई थी इससे इस बार दंगल में लोगों ने हजारों की संख्या में हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment