Wednesday, March 16, 2022

उत्तर प्रदेश सरकार ने TheKashmirFiles फिल्म को किया टैक्स फ्री


उत्तर प्रदेश सरकार ने TheKashmirFiles फिल्म को किया टैक्स फ्री कर दिया है। 1990 के दशक की सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म बयां करती है कि किस तरह से कश्मीरी पंडितों पर बर्रबर् जुलम करके उनको वहां से निकाला गय और उस समय के बुद्धिजीवी, उस समय की सरकार और सो कॉल्ड सेकुलरलिस्ट उस समय चुप रहे। यह इस बात को भी बयां करती है कि दुनिया की सबसे बड़ी माइग्रेशन को किस तरह नजरअंदाज किया गया और कश्मीरी पंडितों पर हुआ जुल्म किस तरह से लोगों की नजरों में नहीं लाया गया। यह फिल्म इस बात को भी दर्शाती है कि किस तरह से उस समय के पंडित जो कि टेंटो में बुरी हालत में अपना जीवन यापन करते रहे और और किस तरह से उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। कश्मीर फाइल्स पर बोलते हुए निर्मला सीतारमण ने संसद में बताया की उस समय की सरकारों ने यह आरोप लगाया कि यह खुद अपनी मर्जी से वहां से भागे हैं और ताकि इन लोगों को जम्मू और दिल्ली में जमीन और फ्लैट मिल सके।  लेकिन उनकी तरफ से उनकी कोई सुनवाई नहीं की गई और किस तरह से उस समय के सरकार के सर्वोच्च नेता पूर्व प्रधानमंत्री ने उनके कातिल से मिलना ठीक समझा
। विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म सचमुच में कश्मीर के बारे में हमारी आंखें खोलती हैं और 1990 के दशक की सच्ची घटनाओं को हमारी सामने लाती है। इस फिल्म को रुकवाने और सच को सामने ना लाने के लिए के लिए बहुत कोशिश की गई और कोर्ट में विशेष याचिकाएं दायर की गई लेकिन आखिरकार सच की जीत हुई और यह फिल्म रिलीज हुई। हरियाणा और 1-2 स्टेट के बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है

No comments:

Post a Comment