Thursday, March 3, 2022

शिवरात्रि के उपलक्ष्य में गौरन में बाबा डंगा धार समोठा में रखा गया एक कथा समारोहः बाबा शिवो जी की सुनाई गई कथा

 


शिवरात्रि के उपलक्ष्य में गौरन में बाबा डंगा धार समोठा में  एक कथा समारोह रखा गया जिसमें बाबा शिवो जी की कथा सुनाई गई। इस समारोह में टीम जम्मू के चेयरमैन जोरावर सिंह जमवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे उनके साथ यूथ फॉर सोसायटी के चेयरमैन राहुल संब्याल, गौ रक्षा दल सांबा इकाई के प्रेसिडेंट पूर्व कप्तान युधिष्ठिर सिंह, शिवाजी अकैडमी सुंब के प्रिंसिपल भगत राम जी, जनरल सेक्रेटरी वाईएफएस सुरेंद्र सिंह जी और भी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। जय बाबा शिव गौरन कमेटी के अध्यक्ष देशराज शर्मा की अगुवाई में किया गया यह कथा समारोह एक बड़ा ही अच्छा कथा समारोह था जिसमें तमाम श्रोताओं ने बाबा शिव जी की कथा का भरपूर आनंद लिया। टीम जम्मू के चेयरमैन जोरावर सिंह जमवाल ने कहा कि ऐसे कथा समारोह हमारे अंदर हमारे पुराने संस्कार भरते हैं और एक उज्जवल देश की जो कामना है वह हम मे आगे बढ़ती है और नशे के खिलाफ जो हमारी लड़ाई है उसमें एक बहुत ही महत्वपूर्ण रोल अदा करते हैं। कथा के पश्चात वहां पर भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।

No comments:

Post a Comment