Friday, March 18, 2022

विजयपुर-बी का चौमुखा विकास मेरी पहली प्राथमिकता: डीडीसी शिल्पा दुबे


विजयपुर-बी निर्वाचन क्षेत्र की डीडीसी शिल्पा दुबे ने अपनी विधानसभा की पंचायत छन्नी मनासा का दौरा किया। इस दौरे के दौरान डीडीसी ने लाखों की लागत से बनी गली का उद्घाटन किया। लोगो को संबोधित करते हुए डीडीसी शिल्पा दुबे ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा दिये गए नारा सबका साथ सबका विकास और सबका विशवास को जमीनी सतह पर काम करके ही पूरा किया जा सकता है और इसी कड़ी को आगे ले जाते हुए विजयपुर बी विधानसभा का चौमुखा विकास कर लोगो का विश्वास पाने के लिए हम और भाजपा का हर कार्यकर्ता काम कर रहा है। इस मोके पर डीडीसी ने केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी लोगो को जागरूक किया। #विकासनारी और डीडीसी शिल्पा दुबे द्वारा किये जा रहे कामो की लोगो ने सरहना की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अमित दुबे, विजयपुर मंडल उपाध्यक्ष परवीन कपूर, सरपंच बलदेव राज, पंच राजिंदर कुमार, तरसेम लाल, कुलदीप राज, प्रेम चंद, पायल वर्मा सहित भाजपा के युवा नेता दीरज कुमार, मंगल दास और बड़ी संख्या में महिलाएं और बजुर्ग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment