Saturday, March 12, 2022

अलग-अलग मुठभेड़ों में 4 आतंकी ढेर: आईजीपी कश्मीर

 


हमने कल रात 4-5 स्थानों पर संयुक्त अभियान शुरू किया था। पुलवामा में अब तक 1 पाकिस्तानी सहित JeM के 2 आतंकवादी मारे गए, लश्कर के 1-1 आतंकवादी गांदरबल और हंदवाड़ा में मारे गए
है। हंदवाड़ा और पुलवामा में मुठभेड़ खत्म हो गयी है। 1 आतंकी को जिंदा भी गिरफ्तार किया गया है: आईजीपी कश्मीर

No comments:

Post a Comment