देशभर में गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारियां जारी हैं तो वहीं पांच राज्यों में फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव भी प्रस्तावित हैं. जिसके तहत पंजाब, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मणिपुर और पंजाब में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन गणतंत्र दिवस के साथ ही पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों पर आतंकवादियों का हमला होने का खतरा मंडरा रहा है
सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक गणतंत्र दिवस और विधानसभा चुनाव के दौरान आतंकी हमला कर सकते हैं. इसके लिए वह भीड़भाड़ वाली जगहों के अलावा हाईप्रोफाइल नेताओं पर और सामरिक प्रतिष्ठानों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है।
No comments:
Post a Comment