जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने यह ऐलान किया है कि नेताजी की 125 वीं वर्षगांठ पर वह इंडिया गेट पर नेताजी का होलोग्राम स्टेचू का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि इसी जगह पर जब नेताजी का ग्रेनाइट से बना हुआ स्टेच्यू कंप्लीट होगा तो उसको यहां पर लगाया जाएगा और उतनी देर तक उनका होलोग्राम स्टैचू यहां पर विराजमान रहेगा। यह अगर देखा जाए तो सचमुच में नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि है। नेताजी की हमारी आजादी की लड़ाई में भूमिका को कोई भी नकार नहीं सकता। लेकिन जितनी भी सरकारें आई उन्होंने नेताजी को उनका सही स्थान नहीं दिया। अब प्रधानमंत्री द्वारा नेताजी को इंडिया गेट पर उनका स्टेचू लगवाना निश्चित तौर पर एक बहुत ही सच्ची श्रद्धांजलि है क्योंकि नेता जी ने हमारी आजादी की लड़ाई में उल्लेखनीय योगदान दिया था और आजाद हिंद फौज का निर्माण करके पूर्वी बॉर्डर पर युद्ध भी किया था। उनका दिया गया नारा "तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा" आज तक बच्चे बच्चे की जुबान पर है। यहां तक की महात्मा गांधी को 'महात्मा' की उपाधि भी नेता जी ने ही दी थी। ऐसे एक सच्चे सिपाही का अपने ही देश में नाम मात्र का वजूद होना निश्चित तौर पर लोगों के दिलों को गहरा सालता रहा है।
अगर हम स्टेच्यू की बात करें तो ग्रेनाइट का बनने वाला यह स्टेच 28 फीट लंबा होगा और 6 फुट चौड़ा होगा और यह स्टेच्यू जिस कनोपी के अंदर लगाया जा रहा है वहां पर पहले इंग्लैंड के महाराजा जॉर्ज जॉर्ज पंचम का स्टेच्यू था जोकि 1968 में वहां से हटा लिया गया था। अब उसी कनोपी के नीचे नेता जी का यह स्टेच्यू लगाया जाएगा। इसके बारे में बात करते हुए नेता जी की बेटी अनिता बोस जो कि जर्मनी में रहती है उन्होंने बताया कि केंद्रीय सरकार का यह सचमुच में बहुत ही सराहनीय कदम है। यहां पर हम आपको यह भी बताते चलें कि विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार की अमर जवान ज्योति को बुझाने की जो खबर थी उसकी आलोचना की थी जिस पर केंद्र सरकार ने कहा था कि अमर जवान ज्योति को बुझाया नहीं जा रहा ब्लकि उसको राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की ज्वाला में मिलाया जा रहा है। तो अब प्रधानमंत्री का इंडिया गेट पर ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस के होलोग्राम स्टेचू का कल इतवार को उद्घाटन करना यह सिद्ध करता है कि नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा रही है और उनके साथ उन हजारों वीर शहीदों जिन्होंने अपनी जान हमारे देश के लिए कुर्बान की थी उनको भी एक सच्ची श्रद्धांजलि दी जा रही है तो सचमुच में माननीय प्रधानमंत्री का यह कदम एक सच्ची श्रद्धांजलि ही माना जाएगा
No comments:
Post a Comment