Sunday, November 7, 2021

नरवाल हाईवे पर बेहोश पड़ी मिली महिला स्थानीय लोगों द्वारा जीएमसी में दाखिल करवाया गया

 


स्थानीय लोगों द्वारा एक दुर्घटना के बाद अस्पताल लाए जाने के बाद यह महिला जोकि नरवाल हाईवे पर बेहोश पड़ी मिली थी।  उसकी हालत स्थिर है लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है।  जो कोई भी उसकी पहचान कर सकता है कृपया उसके परिवार को सूचित कर सकता है।  वह यह काम जरूर करें इनकी शक्ल को देखकर वह उनके बारे में उनके घर वालों को बता सकते हैं बाकी वह जम्मू में गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज, इमरजेंसी जीएमसी जम्मू, के कमरा नंबर 7 में है।

No comments:

Post a Comment