Sunday, November 7, 2021

अरनिया के सलैहड़ कोठे में हुए गोलिकांड में तीसरा शख्स बाबर चौधरी की हुई मौत। कहीं भाग ना जाए आरोपी पुलिस ने कसा शिकंजा


 अरनिया के सलैहड़ कोठे में हुए गोलिकांड में तीसरा शख्स बाबर चौधरी की मौत हो गई है। कहीं आरोपी जम्मू कश्मीर यूनियन टेरिटरी से बाहर ना भाग जाए, इसलिए पुलिस ने भी शिकंजा कस लिया है। सनद रहे कि अरनिया के शहर कोठे गांव में हुए गोलीकांड में दो युवकों की मौत हो गई थी और दो गंभीर रूप से घायल थे जिनमें से एक बाबर चौधरी की की भी मौत हो गई है। आरोपी कहीं पुलिस पुलिस शिकंजे से निकलकर भाग ना जायें, इसी आशंका को देखते हुए पुलिस ने जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग और लखनपुर में नाकेबंदी कर दी है ताकि दोनों बाहर न भाग सकें।

इन चारों पर हेरोईन तस्करी के पैसों के लेनदेन को लेकर गोलीबारी होने की आशंका पुलिस जता रही है और गोलियां चलाने का आरोप जम्मू कश्मीर पुलिस के दो जवानों सादिब व हरमिंद्र सिंह पर लगा है। ये दोनों पुलिसकर्मी अपनी हरकतों के चलते निलंबित हो गए थे जबकि कुछ देर पहले हरमिंद्र दोबारा नौकरी में बहाल हुआ था।

वहीं इस गोलीबारी में मारे गए साहिल, आरिफ व इस गोलीबारी में घायल हुए बाबर की अपराधिक पृष्ठ भूमि रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाबर के खिलाफ विभिन्न थानों में 19 मामले दर्ज हैं जिनमें हत्या के प्रयास, मारपीट, एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट शामिल हैं। इसके अलावा बाबर पर दो बार पीएसए भी लग चुका है। वहीं इस गोलीबारी में मारा गया बाबर का भाई साबर भी कई मामलों में आरोपी रहा है।

उसके खिलाफ भी नशा तस्करी और मारपीट सहित कई मामले दर्ज हैं जबकि आरिफ के खिलाफ भी हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज हुआ था। आरिफ आर्म्स एक्ट में भी आरोपी रहा है और मौजूदा समय वह देहरादून में लॉ की पढ़ाई कर रहा था। इस हत्याकांड की जांच कर रही अरनिया पुलिस गोलीबारी कर फरार हुए दोनों आरोपित पुलिसकर्मियों की तलाश कर रही है। पुलिस को आशंका है कि आरोपित जम्मू कश्मीर से बाहर निकलने की फिराक में हो सकते हैं और इस आशंका को देखते हुए जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग और लखनपुर में नाकों को अलट कर दिया गया है। दोनों पुलिसकर्मियों ने एके 47 राइफल से इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। इस गोलीबारी में एक अन्य युवक परवीन कुमार निवासी आरएसपुरा भी घायल हुआ है।

बताया जा रहा है कि परवीन कुमार भी उस समय बाबर व उसके साथियों के साथ था लेकिन वह बच निकला। परवीन की टांग में गोली लगी है। उधर इस गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए बाबर की हालत नाजुक बनी हुई है। बाबर के पेट में दो गोलियां लगी है और उसकी आंतें भी बाहर निकल चुकी थी। उसे जीएमसी के आइसीयू में भर्ती करवाया गया है। वहीं शनिवार को दोनों मृत युवकों के शवों काे उनके परिजनों ने सुपुर्द-ए-खाक कर दिया

No comments:

Post a Comment