Saturday, October 23, 2021

कैडिला फार्मास्यूटिकल्स का 2 दिवसीय निशुल्क मेडिकल कैम्प 25 से विजयपुर में



साम्बा, 20 अक्तूबर : केडिला फार्मास्यूटिकल्स व इंद्रशील काका-बा एवं कला-बुध पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कार्पोरेट सोशल रिस्पांसीबिल्टी (सीएसआर) के तहत 25 अक्तूबर से दो दिवस निशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। विजयपुर के संजीवनी हेल्थकेयर मल्टी स्पेशलिटी क्लिनिक एंड डायगनोस्टिक सेंटर में आयोजित किए जा रहे इस निशुल्क मेडिकल कैम्प में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा लोगों का चैकअप किया जाएगा व केडिला फार्मास्यूटिकल्स व इंद्रशील काका-बा एवं कला-बुध पब्लिक चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लोगों में मुफ्त दवाएं भी वितरित की जाएंगी। जिला विकास परिषद (डीडीसी) अध्यक्ष केशवदत्त शर्मा इस कैम्प का उदघाटन करेंगे जबकि कैम्प में 

जाने-माने हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक टिक्कू, स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. अंजना कौल एवं डॉ. पूजा शर्मा, कान-नाक एवं गला रोग (ईएनटी) विशेषज्ञ डॉ. अकरम चौहान, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जीशान शाह एवं डॉ. लियाकत शाह और जनरल फिजीशयन (डायबिटीस एवं थॉयराइड रोग विशेषज्ञ) डॉ. एस. ए. राथर आदि डॉक्टर अपनी सेवा प्रदान करेंगे।

No comments:

Post a Comment