Friday, August 20, 2021

सामाजिक कार्यकर्ता एवं बॉर्डर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के चेयरमैन अविनाश चौधरी डिस्ट्रिक्ट सोशल वेलफेयर के जिला अधिकारी के साथ पहुंचे श्रीमती ओमी देवी के घर। राहत सामग्री उपलब्ध करवाई


 जिला साम्बा की तहसील रामगढ़ की पंचायत चक सलारिया के गांव चक बाना से श्रीमती ओमी देवी पत्नी चरण दास तारीख़ 10 अगस्त 2021 को छत गिरने से सर में चोट आने के कारण ज़ख्मी हो गई थी। सामाजिक कार्यकर्ता एवं बॉर्डर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के चेयरमैन को ओमी देवी के बेटे रमेश कुंडल जो कि लगभग 7 सालों से दुर्घटना होने के कारण चारपाई पर है फ़ोन पर घटना की जानकारी दी जिसके बाद अविनाश चौधरी ने रामगढ़ अस्पताल पहुंचे उसके बाद घर पहुंच कर मौका देख डीसी साम्बा, एडीसी साम्बा, एसीडी साम्बा, डिस्ट्रिक्ट सोशल वेलफेयर विभाग के जिला अधिकारी व बीडीओ रामगढ़ को इस मसले की जानकारी दे उचित राहत राशि व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की जिसके चलते जिला प्रशासन ने राशन सामग्री उपलब्ध कराई और आज डिस्ट्रिक्ट सोशल वेलफेयर विभाग के जिला अधिकारी ने डीसी साम्बा के आदेश पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं चेयरमैन बॉर्डर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन अविनाश चौधरी के साथ ओमी देवी के घर का निरक्षण किया व आश्वासन दिया कि जल्द ही डीसी साम्बा महोदया से मिलके इनकी सभी जरूरतों का निवारण किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment