Saturday, August 21, 2021

गांव रख अंब टाली में मेन रोड से ओवरहेड वॉटर टैंक तक सड़क का निर्माण कार्य शुरू। मिडिल स्कूल रख अंब टाली को भी होगी सहूलियत




आज गांव रख अंब टाली में मेन बॉर्डर रोड से ओवरहेड वॉटर टैंक तक सड़क के निर्माण कार्य और ड्रेनेज वर्क का काम शुरू हुआ जिसकी अनुमानित लागत 23 लाख 50 हजार रुपया है। डीडीसी सुभाष भगत और सरपंच रख अंब टाली विनोद कुमार के अलावा बहुत सारे गांव के लोग वहां पर मौजूद थे। डीडीसी सुभाष भगत ने फीता काटकर इस निर्माण कार्य का उद्घाटन करवाया जो कि वहां के लोगों की वर्षों से एक डिमांड थी। गवर्नमेंट मिडिल स्कूल रख अंब टाली को भी यही सड़क जाती है जो ओवरहेड वॉटर टैंक तक जाती है। डीडीसी सुभाष वक्त ने इसके बारे में बोलते हुए कहा कि यह लोगों की चिर प्रतिक्षित डिमांड थी जो आज पूरी हुई है। वह इस मौके पर बहुत खुश हैं  क्योंकि लोगों की जिन लोगों ने उनको चुन कर भेजा है उनके उनके हाथों से उनकी डिमांड का पूरा होना उनको एक बहुत ही सुखद अनुभव है। वही लोग भी सड़क के निर्माण कार्य के उद्घाटन पर बहुत खुश दिखे।

No comments:

Post a Comment