कठुआ के गाँव में मातम: बीती रात कठुआ के नगरी में एक दर्दनाक हादसा पेश आया जिसमें एक कार सवार ने एक ही गांव के 3 युवकों को कुचल दिया। यह तीनों युवा गांव मुठी जागीर (नगरी) के रहने वाले थे। जिनके नाम अनिकेत शर्मा उम्र 18 साल, चंदन कुमार उम्र 19 साल, सुनील कुमार उम्र 22 साल। भगवान इन तीनों युवकों की आत्मा को शांति दें और इनके परिवारों को दुःख सहन करने की क्षमता दे
No comments:
Post a Comment