Thursday, July 29, 2021

जम्मू और कश्मीर में किश्तवाड़ बादल फटना: भारतीय सेना ने होन्ज़र के आपदाग्रस्त गांव के लिए भोजन और राशन का किया प्रावधान


 जम्मू और कश्मीर में किश्तवाड़ बादल फटना: भारतीय सेना ने होन्ज़र के आपदाग्रस्त गांव के लिए भोजन और राशन का प्रावधान किया है और लापता लोगों के लिए तलाशी अभियान में 7 लोगों की जान बचाने में अधिकारियों की सहायता भी कर रही है।

No comments:

Post a Comment