सांबा में गांव मदेरा के पास सिडको फेज़ फर्स्ट के नजदीक वेस्टेज काम डिस्पोजल प्लांट का काम बदस्तूर जारी है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सांबा में एक बहुत बड़ा वेस्टेज कम डिस्पोजल प्लांट लग रहा है जिसमें बेस्ट प्रोडक्ट जिनमें इंडस्ट्रीज का बेस्ट, हॉस्पिटल्स का बेस्ट उसका शोधन किया जाना है। प्रोजेक्ट के लिए जो साइड चुनी गई है वह ठीक सांबा के बीचो बीच का इलाका है। इसके लिए पर्यावरण के साथ काफी छेड़छाड़ की गई है और सांबा को जीवन देने लायक जो ऑक्सीजन जो मदेरा और सिडको फेस के बीच पडती हरियाली पट्टी से आती थी, उन पहाड़ियों से जिन पर काफी जंगल और पेड़ थे उनका सफाया कर दिया गया है लोगों के काफी मात्रा में विरोध करने के बावजूद भी यहां पर इस प्रोजेक्ट का काम जारी है। कई सोशल एक्टिविस्ट ने पंचों सरपंचों ने जिनमे सरपंच रख़ अम्ब टाली विनोद कुमार मखनु जी प्रमुख है उन्होंने इसका बहुत विरोध किया था और कई धरना प्रदर्शन किए थे। डीडीसी सांबा B से चुने गए सुभाष भक्त जो कि बीजेपी के काफी सीनियर कार्यकर्ता भी हैं इसके बारे में बहुत रोष प्रदर्शन किया था और प्रशासन द्वारा इसको यहां से शिफ्ट करने की मांग की थी। लेकिन प्रशासन के कान पर जूं तक न रेंगी।
और उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया था कि इस कि वह इस प्लांट के खिलाफ नहीं है लेकिन अगर यह प्लांट इसके अलावा कहीं और, बॉर्डर के नजदीक लगाया जाता है तो उसका स्वागत करेंगे। इसी तरह से यूथ पावर सोसाइटी के चेयरमैन और समाज सेवक राहुल संब्याल ने भी एक बार इसके बारे में अपना बयान देते हुए कहा था कि विकास जो है वह किसी भी जगह के लिए बहुत जरूरी है, वह विकास का स्वागत करते हैं, लेकिन सांबा के बीचो-बीच बनने वाला यह बेस्ट प्लांट पूरे सांबा के वाटर टेबल को किसी दुर्घटनावश खराब कर सकता है और कई तरह की
बीमारियां जन्म ले सकती हैं।
लेकिन लोगों द्वारा बार-बार विरोध करने के बावजूद भी इस पर काम बदस्तूर जारी है हमारा प्रशासन से यह अनुरोध है कि लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए और सांबा के पर्यावरण को और लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस प्लांट को कहीं अन्यत्र शिफ्ट कर दिया जाए।
No comments:
Post a Comment