Tuesday, June 22, 2021

धार्मिक स्थल में शराब। रियासी के मशहूर धार्मिक स्थल देवी पिंडी में खुले आम शराब पीने का वीडियो हुआ वायरल


 

धार्मिक स्थल में शराब। रियासी के मशहूर धार्मिक स्थल देवी पिंडी में खुले आम शराब चल रही है। एक वायरल हुए वीडियो में वहां पर कुछ चीजों की युवक-युवतियों को बीयर पीते दिखाया गया है। ऐसी घटनाओं से रियासी के स्थानीय लोग काफी आहत हैं और वह चाहते हैं कि इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।





No comments:

Post a Comment