Monday, April 19, 2021

डीडीसी सांबा B कांस्टीट्यूएंसी सुभाष भगत जी ने आज रख अम्ब टाली मिडिल स्कूल का किया दौरा। स्कूल की डैवलपमेंट को लेकर चर्चा की

 


डीडीसी सांबा B कांस्टीट्यूएंसी सुभाष भगत जी ने आज रख अम्ब टाली मिडिल स्कूल का दौरा किया। 
 उनके साथ सरपंच रख अम्ब टाली विनोद कुमार, पंच रमेश सिंह और बहुत सारे लोग मौजूद थे। उन्होंने वहां जाकर स्कूल के कई मुद्दों के बारे में बात की। जिसमें सबसे पहले उन्होंने वहां पर मौजूदा स्कूल की बिल्डिंग है उसका जायजा लिया। वहां पर देखने पर उन्होंने पाया कि स्कूल की बिल्डिंग की हालत बहुत ही खस्ता है। बरसात में पूरा पानी उसमें से निकलकर नीचे कमरों में आता है। वही पुरानी बिल्डिंग का स्टोररूम भी उसके साथ है जिसकी हालत भी खस्ता है। उन्होंने इसके बारे में स्कूल के इंचार्ज हेड मास्टर को निर्देश दिए कि इस बिल्डिंग को डिमोलिश करने के बारे में उनको एक पत्र लिखा जाए। इसके अलावा उन्होंने स्कूल में स्टाफ और बच्चों के बारे में भी चर्चा की व स्कूल की बिल्डिंग पर बनाए हुए भित्ति चित्रों से बड़े ही प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि टीचरों का यह काम बहुत ही अनुकरणीय है और प्रशंसनीय है उस स्कूल की मौजूदा बच्चों की उपस्थिति के बारे में भी वह जानकर बड़ी खुश हुए कि स्कूल की जो रोल कॉल है उसमें काफी सारे बच्चे हैं। उन्होंने स्टाफ कि इसके लिए प्रशंसा की। इसके बाद उन्होंने वहां पर स्कूल की अपडेशन के मुद्दों को लेकर लेकर भी स्टाफ से चर्चा की। वह इस बात से खासा चिंतित दिखे कि स्कूल में कोई प्लेग्राउंड नहीं है उन्होंने  हेडमास्टर को यह भी निर्देश दिए कि इसके बारे में भी उन्हें लिखा जाए ताकि वह कंसर्न्ड अथॉरिटीज तक स्कूल की यह बात पहुंचा सकें। इसके अलावा स्कूल में उपलब्ध डेस्क, बच्चों के बैठने के लिए मैट और बहुत सारी चीजों के बारे में उन्होंने चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्कूल की डेवलपमेंट उनका प्रथम कर्तव्य है और स्कूल की भलाई के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे।

No comments:

Post a Comment