Monday, March 15, 2021

बारलाचा ला पास समय से पहले खुला। सैन्य कर्मियों को विरोधियों पर रणनीतिक लाभ

सौजन्य एएनआई

 सीमा सड़क संगठन (BRO) ने बारलाचा ला पास पर सैनिकों को नियुक्ति प्रशस्त करते हुये मार्ग को समय से पहले खोल दिया है। इस से हमारे सैनिकों को विरोधियों पर रणनीतिक लाभ मिला है। सनद रहे कि बरालाचा ला दर्रा, 16,043 फीट की ऊँचाई पर, मनाली-सरचू रोड पर ज़ांस्कर पर्वतमाला के सबसे ऊँचे पर्वत दर्रे में से एक है और हिमाचल प्रदेश के लाहौल जिले को लद्दाख के लेह से जोड़ता है। बी.आर.ओ. चीफ लैफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने बताया कि इससे सैन्य कर्मियों केे अलावा क्षेत्र के बाकी लोगों को देश के बाकी हिस्सों से जुड़ने में मदद मिलेगी और 'पास' के पार बाजारों में अपने नकदी फसलों को भी पहुंचाने मेे सफलता मिलेगी।

No comments:

Post a Comment