Sunday, February 21, 2021

साम्बा के डागोर गांव के 34 वर्षीय संदीप की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत , परिजनों ने ससुराल वालोंं के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन , इन्साफ की लगाई गुहार



साम्बा के बाडियांं इलाके के गांव डगौर का रहने वाला नोजवान संदीप कुमार जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। वही संदीप के परिवार वालोंं ने संदीप के ससुराल वालोंं पर हत्या का आरोप लगते हुआ आज ससुराल वालो के खिलाफ बाड़ियाँ इलाके में जोरदार प्रदर्शन किया और कहा की ये आत्महत्या नहीं बल्कि ससुराल वालो ने संदीप की हत्या करदी है और हमारे बेटे को इन्साफ मिलना चाहिए और कातिलों को फांसी होनी चाहिए। घरवालो के अनुसार बताया जा रहा है की संदीप की दो साल पहले शादी हुई थी जम्मू के तालबतिलो इलाके में रहने वाले जैन परिवार में और संदीप की पत्नी संदीप को तंग करती थी की वह यहाँ नहीं रहेंगें और वो संदीप को अपने मायके में बसने के लिए मजबूर करती थी। और पत्नी संदीप को लेकर पिछले कई महीनो से अब अपने मायके में ही रहती थी  और जब माँ अपने बेटे को मिलने उसके ससुराल जाती थी तो माँ को बेटे से मिलने भी नहीं दिया जाता था और संदीप की माँ से संदीप के ससुराल वाला बदतमीजी भी करते थे। इससे पहले संदीप अपनी माँ से मिलने डगोर गांव अपने घर आता था मगर अब पिछले चार महीनो से संदीप की पत्नी और उसके ससुराल वाले उसको अपनी माँ से मिलने नहीं जाने देते थे और वो संदीप को भी काफी तंग करते थे। कल देर शाम ससुराल वालो मे से किसी अनजाने व्यक्ति का फ़ोन आया संदीप की माँ को की आपका बेटे गंभीर हालत में हस्पताल में भर्ती है मगर जब तक संदीप के परिवार वाले संदीप को देखने जाते तब तक संदीप की मृत्यु हो चुकी थी। परिवार वालो ने देखा की संदीप के गले पर काफी निशान  थे और उसके बाद संदीप के परिवार वालो ने बक्शी नगर जम्मू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई की संदीप ने आत्महत्या नहीं की बल्कि संदीप की गला दबा कर हत्या करदी है और इस हत्या का आरोप संदीप के ससुराल वालो पर संदीप के परिवार वालो ने लगते हुए पुलिस से गुज़ारिश की की इस हत्या की जांच की जाये !

वही शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के शवगृह में रखा गया है कल से और परिवार वालो ने कहा की डॉक्टर्स का बोर्ड बिठाया जाना चाहिए पोस्टमार्टम के लिए ताकि सच सामने आ सके और वही परिवार ने कहा की इस केस में सही तरीके से जांच होनई चाहिए ताकि संदीप को इन्साफ मिल सके।

No comments:

Post a Comment