कहते हैं कि दिन बदलते देर नहीं लगती जब अच्छी सरकार हो, काम करने वाले अच्छे हो तो सब काम अपने आप ठीक ढंग से हो जाते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं गौरन से बबैती तक की रोड की जिसका डिस्टेंस 6 किलोमीटर है।आज विके वर्मा जो कि नायब सरपंच पंचायत हलका गोरन से उन्होंने इस रोड की ब्लैक टॉपिंग का काम शुरू करवाया और इस से ही लोगों की बरसो चाह मुराद आज पूरी हो गई क्योंकि गौरन से बबैती तक जो रोड है यह बहुत ही खस्ता हालत में है और इसकी ब्लैक टाइपिंग अभी तक नहीं हुई है हालांकि इस पर बाकी अर्थ वर्क हो चुका है लेकिन अभी तक ब्लैक टॉपिंग की वजह से किसी काम नहीं आ रही थी और इसकी वजह से जो सांबा जिला के दूर-दराज के इलाके हैं जिनमें सूर मनसूर के जो इलाके आते हैं उनसे रोड संपर्क नहीं था अब इस रोड के बनने से इन लोगों को बहुत फायदा होगा। लोगों में इसके बारे में बड़ी ही खुशी की लहर है वह कहते हैं कि जब से देश आजाद हुआ है तब से इस रोड का कोई प्रोजेक्ट चालू नहीं हो पाया था जो आज मोदी सरकार की वजह से यह काम शुरू हो चुका है। वह आदरणीय हमारे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का इस बात के लिए शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने इस रोड का काम शुरू करवाया। मंडल प्रधान सुंब बलविंदर सिंह का इसके बारे में कहना है कि मोदी सरकार के समय में जो काम हुए हैं वह आज तक कभी नहीं हुए उन्होंने कहा कि यह जो सांबा से लेकर डाबी तक की रोड है इसका जितनी भी पिछली सरकारें आई कोई काम नहीं हो पाया लेकिन मोदी सरकार की वजह से इन में काम शुरू हुआ और सांबा से लेकर सुंब तक रोड का काम तकरीबन हो ही चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि मोदी सरकार का जो वायदा है कि हर गांव में सड़क होगी हर गांव में गाड़ी पहुंचेगी आज पूरा होता दिखेगा।
No comments:
Post a Comment