Thursday, September 17, 2020

यूथ फार सोसाइटी के चेयरमैन ने बाबा शिवो देव स्थान का किया दौरा। कमेटी अध्यक्ष ने किया सम्मानित



यूथ फॉर सोसाइटी के चेयरमैन ने राहुल संब्याल ने कल बाबा शिवो जी के दरबार का दौरा किया और वहां पर उन्होंने कमेटी के चेयरमैन देशराज शर्मा से मुलाकात की। देशराज शर्मा जी ने चेयरमैन राहुल संब्याल  को वहां चल रहे कार्यों के बारे में अवगत करवाया। गौरतलब है कि इस वक्त बाबा शिवो जी का दरबार कोविड -19 की परिस्थितियों के चलते बंद है और वहां के कमेटी प्रेसिडेंट देशराज शर्मा जी ने इस वक्त वहां पर बाबा शिव के दरबार में बहुत सारे डैवलपमैंट वर्क चला रखे हैं जिसमें उन्होंने वहां पर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए दो लान तैयार किए हैं और उनमें अलग-अलग तरह के पेड़ पौधे लगाए हैं। इसके अलावा भी बाबा शिवो जी के दरबार में साफ सफाई और टायल्स बगैरा लगाने का काम चल रहा है। इससे पहले शर्मा जी ने वहां पर एक श्रद्धालुओं के लिए पानी का इंतजाम करने के लिए एक बोरवेल भी लगाया आया था। यूथ फार सोसाइटी के चेयरमैन राहुल ने बाबा शिवो श्राइन डैवलपमैंट कमेटी  के अध्यक्ष देशराज शर्मा के इस कार्य के लिए उनकी तारीफ की उन्होंने कहा कि कमेटी बहुत अच्छा काम कर रही है और उसके जो अध्यक्ष है वह भी बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए उन्होंने इस वक्त कोविड 19 के दौरान जो अरेंजमेंट किए हैं जब बाबा जी का दरबार अपने भक्तों के लिए खुलेगा तो भक्तों को दरबार का एक बहुत ही सुंदर नजारा देखने को मिलेगा। वही कमेटी के अध्यक्ष देशराज शर्मा ने बताया कि  कोविड-19 की स्थितियों का उन्होंने यह लाभ लिया है कि यह काम बाबा के दरबार में इतने श्रद्धालु आते हैं तो जब दरबार खुला हो तो उस वक्त नहीं करवाया जा सकता था तो उन्होंने इस वक्त कोविड-19  के चलते यह सारे कार्य लगा रखे हैं और वह उम्मीद करते हैं कि  जब बाबा जी का दरबार खुलने के बाद यहां पर आएंगे तो उनको यहां बहुत ही सुंदर दृश्य देखने को मिलेगा और बैठने के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसके अलावा श्री देशराज शर्मा ने यूथ फॉर सोसायटी के चेयरमैन राहुल संब्याल को उनके कोविड-19 के दौरान उल्लेखनीय समाज सेवा के कार्य  के लिए सम्मानित भी किया और उन्हें श्राइन बोर्ड की तरफ की तरफ से एक प्रशस्ति पत्र भी दिया।

No comments:

Post a Comment