बैक टू विलेज प्रोग्राम के तीसरे चरण को लेकर सरपंचों और पंचों का विरोध शुरू हो चुका है। वही आज सांबा जिला के राजपुरा ब्लॉक के सरपंचों ने बैक टू विलेज प्रोग्राम के तीसरे चरण को लेकर प्रदर्शन किया और प्रशासन पर सवालिया निशान लगा दिया कि जो बैक टो विलेज प्रोग्राम के पहले और दूसरे चरण में कामकाज रख पाए गए थे पंचायतों के वह अभी तक पूरे नहीं हुए हैं और जो काम किए उनकी अभी तक पेमेंट रिलीज नहीं की गई है। सरपंचों ने कहा कि प्रशासन ने जो 21 विभागों को जिम्मा सौंपा था कि वह पंचायतों में काम करवाएंगे एक भी काम धरातल पर होता हुआ दिखाई नहीं देता। सरपंचों ने सीधे तौर पर कहा कि बैक टू विलेज प्रोग्राम सिर्फ और सिर्फ आई वाश है। सरपंचों ने कहा कि पहले बैक टो विलेज प्रोग्राम वन और टू में जो काम रखवाया गए थे उन कामों को पूरा किया जाए और तीसरे चरण की शुरुआत उसके बाद की जाए नहीं तो नहीं तो आने वाला तीसरा चरण जो कि 2 अक्टूबर को शुरू हो रहा है सरपंच इस बैक टू विलेज प्रोग्राम का तीसरा चरण बायकॉट करेंगे। जिसको लेकर आज राजपुरा ब्लॉक के सरपंचों ने तहसीलदार राजपुरा को मेमोरेंडम भी सौंपा है।
No comments:
Post a Comment