Tuesday, September 22, 2020

जय बाबा शिवो डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष देशराज शर्मा ने गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में वांट ए बच्चों में मास्क और सैनीटाइज़र

 

आज जय बाबा शिवो डेवलपमेंट कमेटी के अध्यक्ष देशराज शर्मा ने गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में अपने कमेटी मेंबर के साथ दौरा किया और वहां पर उन्होंने 3 लेयर 400 मास्क बच्चों को वितरित किए इसके साथ उन्होंने 50 सैनिटाइजर की बोतल भी दी। उनके साथ उनकी कमेटी के मेंबर श्री रमेश सिंह सुंंबड़िया राम शर्मा श्री रोमाल सिंह श्री सतपाल शर्मा और भी बहुत सारे लोग थे स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती सपना कुमारी ने श्री देशराज के इस काम के लिए उनकी बहुत तारीफ की। उन्होंने कहा कि देशराज शर्मा ने जैसे कि कोविड-19 की परिस्थितियों के चलते अब गवर्नमेंट ने स्कूलों को खोलने का आदेश दिया है जिससे 9 से लेकर 12 क्लास के बच्चे टीचर से गाइडेंस लेने के लिए वोलेंट्री बेसिस पर आ सकते हैं तो अगर वह बच्चे स्कूल में आते हैं तो उनके पास मास्क जरूर होना चाहिए इस प्रकार से कोविड 19 के जो प्रिकॉशंस है उनका पालन हो सकेगा। इसलिए उन्होंने देशराज शर्मा और जय बाबा शिवो श्राइन डैवलपमैंट बोर्ड के काम की भूरी भूरी प्रशंसा की। जय बाबा  शिवो श्राइन डैवलपमैंट बोर्ड और उसके अध्यक्ष देशराज शर्मा कोविड 19 के दौरान पहले भी फंड से ₹600000 गरीब लोगों में और  प्रशासन के द्वारा बनाए गए आइसोलेशन सैंटर्स में राशन आदि समेत बांट चुके हैं।

No comments:

Post a Comment