Tuesday, August 11, 2020

बीती रात हुई बारिश से बारिश ने सांबा के लोयर दबोह इलाके में मचाया कहर




 बीती रात हुई जोरदार बारिश से सांबा के लोअर दबोह में फ्लैश फ्लड्स आने के कारण एक नाले ने वहां पर पूरी सड़क को जाम कर दिया इस नाले में उसके साथ बहते इतने पत्थर इतनी गाद और मिट्टटी आई के पूरा रोड उस मिट्टी की वजह से और पत्थरों की वजह से दब गया और जाम लग गया जिसके बाद उस जाम को खुलवाया गया नाले के साथ आई मिट्टी और पत्थरों ने सड़क के लेवल को उसके ओरिजिनल लेवल से तीन-तीन फुट ऊंचा कर दिया। पूरे इलाके में यहां वहां 100 मीटर के दायरे में गाद कीचड़ पत्थर आदि बिखरे हुए थे। नाले में आई पानी के साथ-साथ इसके 100 मीटर आगे बहने वाले इलाके में पानी आया और को गांव को अंदर जाने वाला रास्ता था वह भी एक फ्लैट फ्लैट जाने के साथ बह गया सांबा मानसर मोड़ से लेकर सैन्ट्रल दबोह इलाके तक पूरे इलाके में जगह-जगह रोड पर पत्थरों के ढेर लगे हैं। लोग कहते हैं कि बड़ी देर के बाद उन्होंने बारिश से इतना पानी और पत्थर यहां पर आते हुए देखा है।

No comments:

Post a Comment