Tuesday, August 11, 2020

यूथ फॉर सोसाइटी की टीम ने आज गंदगी मुक्त मुक्त भारत अभियान के तहत सांबा में चलाया एक सफाई अभियान


यूथ फॉर सोसाइटी की टीम ने आज गंदगी मुक्त मुक्त भारत अभियान के तहत सांबा में एक सफाई अभियान चलाया जिसमें उन्होंने है नेशनल हाईवे के किनारे लगे हुए झाड़ियों को और कूड़ा करकट को इकट्ठा किया उसको साफ किया। यूथ फॉर सोसाइटी की से ड्राइव में नेशनल हाईवे के साथ लगते हुए दुकानदारों ने भी पूरा सहयोग दिया और जड़ी जंगली गाड़ियां काटने के साथ-साथ उन्होंने वहां पर बेकार पड़ी वस्तुओं को उठाने में भी उनकी मदद की। सोसायटी के चेयरमैन राहुल संब्याल का इसके बारे में कहना है कि जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री गंदगी मुक्त भारत अभियान छेड़े हुए हैं जो 8 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलेगा तो इसी को मद्देनजर रखते हुए आम आदमी को भी सफाई की तरफ ध्यान देना चाहिए और सफाई जैसे कि लोगों के कहावत है कि पहले अपने आप से शुरू होती है फिर वह अपने घर से शुरू होती है फिर मोहल्ले से शुरू होती है फिर वह अपने शहर तक जाती है और उसके बाद देश तक जाती है तो इसी  बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने मोहल्ले में जोकि हाईवे पर स्थित है इस काम को अंजाम दिया। यूथ फार सोसायटी के इस काम को वहां पर लोगों ने खूब सराहा।
पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=168371911472192&id=112829467026437&sfnsn=wiwspmo&extid=AZRxl0ZcDGkagub8

No comments:

Post a Comment