जिला प्रशासन ने आज सांबा में लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करवाया। सांबा पुलिस की मोबाइल वैन ने घूमकर अनाउंसमेंट करके लोगों को लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की हिदायत दी। कुछ दुकानदार जो अपनी दुकानें खोलकर बैठे थे उनको बंद करवाया गया आने जाने वाले राहगीरों को उनसे पूछताछ की गई और जिनको कोई जरूरी काम था या इमरजेंसी थी सिर्फ उन्हीं को जाने की इजाजत दी गई। गौरतलब है कि सांबा में कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए सांबा जिला प्रशासन ने 23 जुलाई से 26 जुलाई तक कंप्लीट लॉकडाउन किया है।
पूरा वीडियो नीचे दिए गए लिंक पर देखें
https://www.facebook.com/112829467026437/posts/162428645399852/?sfnsn=wiwspmo&extid=sqM9zOCzhdXZXJYK



No comments:
Post a Comment