Thursday, July 23, 2020

सुबं क्षेत्र में नहीं मिल रहा लोगों को जरूरत का सामान



सुबं क्षेत्र में नहीं मिल रहा लोगों को जरूरत का सामान। लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार। गौरतलब है कि सुबं में कोरोना पॉजिटिव के केस आने के कारण सुबं क्षेत्र और उसके साथ लगते मोहरा चाय को सांबा प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।  इस घोषणा को हुए 15 दिन बीत चुके हैं और वहां पर सब दुकानें बंद हैं इसलिए वहां के लोगों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते हुए यहां पर जरूरत का सामान जैसे कि दूध और खाने का समान बच्चों के लिए समान इन सब का वहां नहीं मिलने से  लोगों को  कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है यह समान वहां पर नहीं मिल रहा है तो लोगों ने प्रशासन से यह गुहार लगाई कि वहां पर लोगों की उनकी तमाम जरूरतों का सामान मुहैया करवाया जाए। पूरा वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए गए  लिंक पर क्लिक करें।

https://www.facebook.com/112829467026437/posts/162391938736856/?sfnsn=wiwspmo&extid=OXfHSylsZ1x7u8mO&d=n&vh=e

1 comment: