Showing posts with label Man vs Wild. Show all posts
Showing posts with label Man vs Wild. Show all posts

Tuesday, April 6, 2021

जम्मू शहर के बाग ए बाहू इलाके में एक और तेंदुआ देखा गया

 


जम्मू शहर के बाग ए बाहू इलाके में आज लोगों ने एक और तेंदुआ को देखा। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ग्रीन बेल्ट पार्क गांधीनगर में एक चीता सुबह देखा गया था जिसने वहां पर काफी लोगों को घायल किया। हालांकि बाद में वह पकड़ लिया गया लेकिन जब तक वह पकड़ा नहीं गया था तब तक उसने कई लोगों को घायल कर डाला।और अब जैसे कि एक और चीता बागे बाहु इलाके में देखा गया है तो इससे लोगों में एक डर की भावना बैठ गई है और लोगों का प्रशासन से यही अनुरोध है कि किसी तरह से इस चीते को भी पकड़ लिया जाए इससे पहले कि यह चीता किसी को घायल कर दे या किसी की जान ले ले।

Pics. of the person attacked by Tiger in Jammu

 



Pics of the person attacked by Tiger in Jammu

Visuals of a Tiger seen in the Green belt park


Visuals of a Tiger seen in the Green belt park.

गांधीनगर के ग्रीनबाइट एरिया के अंदर घुसे चीते ने एक शख्स को किया बुरी तरह से घायल


 जम्मू के गांधीनगर इलाके में ग्रीन बेल्ट पार्क एरिया में जो चीता ग्रीन बेल्ट पार्क के अंदर घुसा था उसके हमले से एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया है। यह शख्स किस तरह से उसकी पकड़ में आया अभी तक इसका कोई पता नहीं चल पाया है लेकिन प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार की एक इंसान चीते के हमले में बुरी तरह से घायल हुआ है।

जम्मू के गांधीनगर के ग्रीन बेल्ट पार्क एरिया में देखा गया एक तेंदुआ।मौके पर पहुंची वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम

 


जम्मू के गांधीनगर के ग्रीन बेल्ट पार्क एरिया में सुबह के समय एक तेंदुआ देखा गया। वहां पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने माली हट में उसको बैठे हुए देखा और उसने फौरन पुलिस को इसके बारे में सूचित किया जिसके बाद वाइल्डलाइफ की टीमें रेस्क्यू टीमें वहां पर पहुंच गई। लोगों में भी अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।