Showing posts with label Dr Jatimder Singh MoS PMO. Show all posts
Showing posts with label Dr Jatimder Singh MoS PMO. Show all posts

Monday, May 3, 2021

डॉ जितेंद्र सिंह करेंगे विक्रम रंधावा के खिलाफ एक करोड का मानहानि का मुकदमा


 जम्मू, 03 मई: बीजेपी के कार्यकारी सदस्य और डॉ जितेंद्र सिंह के संसदीय मामलों के प्रभारी संजीव शर्मा ने जम्मू में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए एमओएस पीएमओ डॉ। जितेंद्र सिंह के खिलाफ विक्रम रंधावा द्वारा लगाए गए आरोपों पर डॉ जितेंद्र सिंह की तरफ से बोलते हुए कहा कहा कि वो विक्रम रंधावा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। उन्होंने कहा की यदि रंधावा 24 घंटे में अपने आरोपों के सबूत नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ एक करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज होगा। यहांं यह बात गौरतलब है कि अपनी ही पार्टी एक वरिष्ठ नेता द्वारा उन पर लगाए गए संगीन आरोपों से वह काफी आहत हुए हैं। डॉ जितेंद्रर सिंह इस वक्त कोविड-19 होने के चलते होने के चलते हॉस्पिटल मेंं स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।


 

बीजेपी के सीनियर लीडर विक्रम रंधावा ने आज जम्मू में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और डिस्टिक माइनिंग ऑफिसर जम्मू पर लगाये काफी संगीन आरोप

 


पूर्व एमएलसी और बीजेपी के सीनियर लीडर विक्रम रंधावा ने आज जम्मू में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह और डिस्टिक माइनिंग ऑफिसर जम्मू पर काफी संगीन आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि माइनिंग से जो उगाही हो रही है उसमें डॉ जितेंद्र सिंह का हाथ है। उन्होंने अंकुर सचदेवा, भारत भूषण और डॉक्टर जितेंद्र सिंह का नाम लेते हुए कहा कि यह सब इसमें शामिल है और 15 से लेकर 25 लाख तक 1 महीने का पैसा इकट्ठा किया जा रहा है। इस तरह से बीजेपी के सीनियर नेता द्वारा अपनी पार्टी के नेता पर और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पर इस तरह का आरोप लगाना निश्चित तौर पर बीजेपी के लिए किरकिरी के समान है।