Thursday, June 1, 2023

ब्लॉक दिवस पर रामगढ़ ब्लॉक में लोगो की समस्याओं को सुनने पहुंचे मुख्य सचिव आयुक्त, उच्य शिक्षा, आलोक कुमार: बॉर्डर वेलफेयर आर्गनाइजेशन ने जीडीसी रामगढ़ का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने किए सौंपा ज्ञापन


रामगढ़ : केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में शुरू किए गए ब्लॉक दिवस कार्यक्रम के तहत बुधवार को ब्लॉक रामगढ़ के तारा पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में जम्मू कश्मीर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव आयुक्त, उच्य शिक्षा आलोक कुमार पहुंचे। उनके साथ विशेष सचिव, उच्च शिक्षा, रवि शंकर शर्मा, अशोक कुमार शर्मा,निदेशक स्कूल शिक्षा,जम्मू, डीसी सांबा अभिषेक शर्मा, तहसीलदार रामगढ़ फारूक भट्ट, बीडीओ रामगढ़ मुकेश शर्मा, बीएमओ लखविंदर सिंह, डीडीसी अध्यक्ष केशव शर्मा, डीडीसी अनिता चौधरी, बॉर्डर वेलफेयर आर्गनाइजेशन के चेयरमैन अविनाश चौधरी, बॉर्डर किसान यूनियन के प्रधान मोहन सिंह भट्टी सहित रामगढ़ के पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित कर्मचारी व स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। ब्लॉक दिवस पर जीडीसी रामगढ़ का मुद्दा जोरोशोरो के साथ गरमाया रहा। लोगो के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए मुख्य सचिव आयुक्त, उच्य शिक्षा आलोक कुमार ने जीडीसी रामगढ़ को रामगढ़ के पलौटा में ही बनाए जाने के निर्देश जारी किए, उन्होंने जिला प्रशासन को यह आदेश दिया की 15 दिन के अंदर जीडीसी रामगढ़ की आधारशिला को रख राडा से उठाकर रामगढ़ के पलौटा में लगाया जाएगा और जिला से कागजी कार्रवाई पूरी होते ही जितना जल्द हो सका रामगढ़ के पलौटा में जी जीडीसी की इमारत का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद लोगो ने तालियों के साथ आलोक कुमार का शुक्रिया अदा किया। वहीं इसके अलावा ब्लॉक दिवस पर किसानों ने पेश आ रही अपनी समस्याओं को भी अधिकारियों को अवगत करवाया, जैसे कि पिछले कई वर्षों से बेमौसम हुई बारिश से खराब हुई फसलों का मुआवजा अभी तक ना मिलना, लोगो को पीएम आवास योजना का ना मिलना आदि। ब्लॉक दिवस पर बॉर्डर वेलफेयर आर्गनाइजेशन के चेयरमैन अविनाश चौधरी ने मुख्य सचिव आयुक्त, उच्य शिक्षा आलोक कुमार को जीडीसी रामगढ़ की इमारत का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के लिए ज्ञापन सौंपा। अविनाश चौधरी ने आलोक कुमार को को बताया कि इससे पहले भी कई अधिकारी द्वारा मौखिक आश्वासन देने के बाद हमारे लोगों के साथ छल सा किया गया है। लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि आपने जो आज जीडीसी को रामगढ़ में बनाने के निर्देश जारी किए हैं उस निर्देश का पालन किया जाएगा। अविनाश चौधरी ने जीडीसी को रामगढ़ में बनाने के निर्देश जारी होने पर क्षेत्र के उन सभी लोगो का शुक्रिया किया जिन्होंने एक साथ एक मंच पर आकर इसकी लड़ाई लड़ी। खासतौर पर डीडीसी अनिता चौधरी, किसान नेता मोहन सिंह भट्टी, बीडीसी अध्यक्ष दर्शन चौधरी,  साहित्य सभी सरपंचों, पंचों व स्थानीय लोगों का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने इस मांग को जोर छोर के साथ उठाया था।

No comments:

Post a Comment