Friday, April 14, 2023

डा. अंबेडकर गरीब तबके के लोगों के मसीहा हैं। उन्होंने अपने जीवन गरीब पिछड़े तबके के लोगों के उत्थान के लिए दिया । डॉ प्रीति भगत




जम्मू : अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में जन-जन को डा. अंबेडकर की जीवनी व सेवाओं से अवगत कराने के लिए बाबा साहेब अंबेडकर जयंती सेलिब्रेशन कमेटी ने 14अप्रैल को विशाल बाइक रैली निकाली। विशाल बाइक रैली में लोग बैनर, झंडे लेकर रैली में शरीक हुए और लोगों को जागरूक किया। रैली का शुभारंभ दबलेहर से हुआ, वहा से रैली चक मोहम्मद यार से होती हुई अंबेडकर चौक, आर एस पूरा पहुंची  वहां पर  डॉ अंबेडकर जी की मूर्ति के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करके, वहां से आगे बढ़ते हुए  चहाला, चक असलाम से होते हुए, शर्मा पैलेस, दबलेहर में समापत हुई। शर्मा पैलेस में वक्ताओं ने बाबा साहिब अंबेडकर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें गरीब और पिछड़े समाज का मसीहा कहा। मौके पर संबोधित करते हुए बाबा साहेब अंबेडकर जयंती सेलिब्रेशन कमेटी की संयोजक डॉ प्रीति भगत ने कहा कि डा. बीआर अंबेडकर जिन्होंने देश को बेहतर संविधान दिया। गरीब तबके के लोगों के अधिकार सुरक्षित किए। इस महान पुरुष के बारे में जन जन को पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसलिए बाइक रैली का आयोजन किया गया है ताकि डा. अंबेडकर की विचारधारा व सोच लोगों तक पहुंच सके। प्रीति भगत ने कहा कि डा. अंबेडकर गरीब तबके के लोगों के मसीहा हैं। उन्होंने अपने जीवन गरीब, पिछड़े तबके के लोगों के उत्थान के लिए दिया। आज हम सबका फर्ज है कि हम उनकी दिखाई गई राह पर चलें और समाज का भला करें। वहीं इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं बॉर्डर वेलफेयर आर्गनाइजेशन जेके के अध्यक्ष अविनाश चौधरी ने बाबा साहिब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है। पिछड़े व वंचित लोगों को अधिकार दिलाने के लिए उनका संघर्ष युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। लोगों को अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए, ताकि वह समाज और देश के विकास में योगदान दे सकें। अविनाश ने कहा कि हम सबको मिलजुल कर एकता के साथ रहना चाहिए और देश के हर एक वर्ग के गरीब इंसान को उसका हक दिलाने में सहयोग करना चाहिए,इसके साथ ही बड़े पैमाने पर एक षडयंत्र के चलते हमारी युवा पीढ़ी को नशीले पदार्थों व चिट्टा नामक ज़हर से मिटाने का प्रयास राष्ट्रविरोधी लोगों द्वारा लगातार किया जा रहा है जिसके लिए हम सबको अब चुप्पी तोड़ ऐसी कुरीतियों के ख़िलाफ़ खुलके आगे आना होगा ताकि युवा पीढ़ी बचेंगी तो हमारा देश बचेगा, यही बाबा साहिब अंबेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अंबेडकर और समाज पर आधारित प्रस्तुतियां भी प्रकट की।  जिसके जिसके बाद डॉ प्रीति भगत ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा महिला सशक्तिकरण , संविधान में महिलाओं के अधिकार और बाबासाहेब आंबेडकर द्वारा महिलाओं के लिए किए गए विशेष कार्य के ऊपर प्रेजेंटेशन दी गई , और उनको विस्तार के साथ समझाया गया। वही इसके बाद डॉ प्रीति द्वारा विभिन्न विभिन्न वर्गों के करीब 80 प्रभावशाली बच्चों, जिन्होंने 8वि ,10वीं और 12वीं कक्षा में अच्छे नंबर लिए हैं उनको सम्मानित भी किया गया। इसके बाद बॉर्डर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के चेयरमैन व सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश चौधरी को भी समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने के लिए विशेष पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया। इस मौके पर ओम खजुरिया जी, राम लाल, बाबू राम पांच, नायब सरपंच गिरधारी लाल भगत, जोगिंदर लाल, मास्टर काला राम, पंच दर्शन कुंडल जी, बंटी जी, सुनील जी, बीना जी एवं अन्य सदस्य मोजूद थे।

No comments:

Post a Comment