Tuesday, December 20, 2022

बड़ी धूमधाम से निकली बाबा शिवो जी की छड़ी यात्रा: हजारों की तादाद में संगत गई साथ

 







आज बाबा शिव जी की छड़ी यात्रा बड़ी ही धूमधाम से निकली जिसमें हजारों की संख्या में संगत ने हिस्सा लिया। पहले परम पूजनीय संत बालयोगेश्वर जी महाराज ने रिबन काटकर चढ़ी यात्रा का उद्घाटन किया और फिर पैदल ही चल कर वो संगत के साथ बाबा शिव जी के दरबार गंगा घार में पहुंचे। इस यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया बड़े ही भव्य तरीके से पुराने रीति रिवाज के अनुसार यात्रा निकली जिसमें डीडीसी वाइस चेयरमैन बलवान सिंह जी, बीडीसी बृजेश्वर सिंह इंदु जी, बीडीसी राधेश्याम जी, यूथ सोसाइटी के चेयरमैन राहुल संब्याल, वरिष्ठ एडीपी नेता विनोद मिश्रा जी, पार्षद विनोद कुमार बिन्नी जी, शिवसेना सांबा के प्रधान नीलम सिंह जी, कुलबीर सिंह जी वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश शर्मा जी और बहुत सारे गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। बाबा शिवो जी की छड़ी यात्रा हर साल निकलती है और यह पांचवीं यात्रा। थी स्वामी बाल योगेश्वर का छड़ी यात्रा में भाग लेना और इसका उद्घाटन करना, इससे श्रद्धालुओं और संगत में एक बहुत ही खुशी की लहर दौड़ गई। सनद रहे कि स्वामी बाल योगेश्वर जी इस वक्त सांबा में 26 जनवरी 2023 से यज्ञ अति महाविष्णु यज्ञ शुरू करने वाले हैं, इसके लिए वह सांबा में पधारे हुए हैं। बाद में संगत ने वहां बैठकर बाबा जी के प्रवचन सुने और अच्छे तरीके से फलाहार और चाय बगैरा का आनंद लिया। बाद में संत बालयगेश्वर जी ने चेयरमैन राहुल संब्याल के साथ महंत मनोज दास जी के नरसिंह धाम सुंब मैं जाकर वहां कल से शुरू होने वाले अति विष्णु महायज्ञ के प्रबंधों को देखा और महंत मनोज दास जी के साथ मुलाकात की।

No comments:

Post a Comment