Saturday, October 1, 2022

एसएसपी बेनाम तोष ने पटेल नगर कठुआ के रामलीला क्लब के आयोजकों तथा कलाकारों की भरपुर प्रशंसा की ; कहा, आयोजकों का अनुशासन एवं कलाकारों की कला अद्वितीय और आकर्षक है

 




एसएसपी बेनाम तोष कमान्डेन्ट आईआरपी 19वींबटालियन कठुआ  नवरात्रि के पावन पर्व पर पटेल नगर की रामलीला में वृहस्पतिवार की संध्या पर  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे । हजारों दर्शकों से रूबरू होते हुए बेनाम तोष ने आधुनिक युग में भी राक्षस  प्रवृत्ति के तत्वों से सचेत रहने की सलाह दी और कहा कि राक्षस त्रेता युग में ही नहीं थे, आज भी हैं । उन्होंने कहा कि वह स्वयं शस्त्र उठाकर दिन रात कठुआ के लोगों की रक्षा कर रहे हैं और अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। बेनाम तोष ने कहा कि वह  बीते 22 वर्षो से कठुआ के लोगों  के साथ जुड़े हुए हैं निष्काम भाव से सेवा करते आए  हैं परंतु जिस तरह इमारत में सरिया दिखाई नहीं देता उसी तरीके से कभी कभी पुलिस की भूमिका अप्रत्यक्ष रहती है।  रामलीला के आयोजकों विशेषकर रविन्द्र पठानिया, अनिल कुमार, संदीप कुमार, विकास कुमार तधा अन्य ने एसएसपी बेनाम तोष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कलाकारों का मनोबल बढ़ाने के लिए धन्यवाद किया।

No comments:

Post a Comment