वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर जीत लिया है। मेंस जैवलिन इवेंट के फाइनल की शुरुआत नीरज चोपड़ा के थ्रो से हुई. लेकिन उनका पहला थ्रो ही फाउल हो गया. इस गड़बड़ाए थ्रो ने उनके आत्मविश्वास को डगमगाने का काम किया. इस बीच ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने अपना पहला ही थ्रो 90.21 मीटर का फेंक दिया, जिससे नीरज पर और ज्यादा दबाव आ गया। लेकिन वो कहते हैं ना जो गिरते हैं वही संभलते हैं और ये चीज नीरज चोपड़ा के आगे आने वाले थ्रो में दिखी।
नीरज चोपड़ा ने अपना दूसरा थ्रो 82.39 मीटर का फेंका, तीसरा थ्रो उन्होंने 86.37 मीटर फेंका और फिर चौथे थ्रो में मैं उन्होंने 88. 13 की दूरी नापी जिसने उन्हें सिल्वर मेडल का हकदार बना दिया हालांकि इस दूरी को वह अपने फाइनल थ्रो में दुरुस्त नहीं कर सके. पर भारत के लिए उन्होंने सिल्वर मेडल पक्का कर दिया।
No comments:
Post a Comment