Wednesday, June 15, 2022

रिव्यू मीटिंग ऑफ जय बाबा शिवो महा केसरी दंगल कमेटी गौरन



 श्री जय बाबा शिवो महा केसरी दंगल कमेटी की तरफ से आज एक मीटिंग रखी गई जिसमें चेयरमैन देशराज शर्मा जी के अलावा प्रेसिडेंट राहुल सब्ंयाल और कमेटी के कुछ सदस्य गुलशन रमेश आदि मौजूद थे। इसमें 19 तारीख को होने वाले दंगल के बारे में उसके इंतजाम के बारे में चीजें सांझा की गई। गौरतलब है कि यह एक बहुत ही मशहूर दंगल करोना की वजह से पिछले दो-तीन सालों से नहीं हो पाया है। इससे पहले इसमें हिस्सा लेने के लिए विदेशों से पहलवान भी आते थे। इसलिए कमेटी की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि दंगल सही तरीके से हो पाए और लोग इस विशाल दंगल को देखकर लुत्फ उठा सकें और युवाओं में जो खेलों के प्रति भावना है वह बढ़ सके और वे नशे से दूर रह सकें।

No comments:

Post a Comment