Friday, June 10, 2022

सियासत का अद्भुत खेल महाराष्ट्र की राज्यसभा की सीट के लिए शिवसेना और ओवैसी की एआईएमआईएम हुई एक साथ


सियासत का भी क्या अद्भुत खेल है यह ऐसे ऐसे नाच नचाती है जिसका लोगों को कोई अंदेशा ही नहीं होता। कल तक हिंदुत्व विचारधारा का समर्थन करने वाली और हिंदुओं की वकालत करने वाली शिवसेना ने राज्यसभा की सीट जीतने के लिए असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के साथ हाथ मिलाया है और उनको उम्मीद है कि उनके 2 वोटों के सहारे वह राज्यसभा की सीट जीत जाएंगे। ओवैसी को मुसलमानों का इस वक्त मसीहा बताया जाता है और मुस्लिमों की कोई भी डिमांड के लिए वह उनके पैरोकार बने रहते हैं और हमेशा उनका समर्थन करते हैं लेकिन यह सियासत है इसमें कब क्या हो जाए कोई कुछ नहीं कह सकता। जनता को इससे इस बात का भी सबक लेना चाहिए कि लोगों को महादेव के नाम पर लड़ाने वाले यह नेता उनका अपना कोई महत्व नहीं है इनका महजब सिर्फ एक राजनीति है जिसके लिए वह कुछ भी कर सकते हैं और लोगों को उनसे इस बात का सबक भी लेना चाहिए और कहीं ना कहीं उनको इस बात पर सबक भी सिखाना चाहिए। आप पिछले दिनों से ही देख रहे हैं कि किस तरह सभी पार्टियों अपने अपने विधायकों को खरीदोफ्रोख्त से बचाने के लिए उनको अलग-अलग रिजॉर्ट में रख रही हैं इतना भी यकीन नहीं है की ये विधायक उन्हीं की पार्टी के हैं और दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि अगर पार्टियों को यह पता चलता है कि इस रिजार्ट में दूसरी पार्टी के विधायक भी है तो वहां से उनका पहले ही तबादला कर दिया जाता है। जनता के विश्वास से बने हुए यह विधायक और जनता के विश्वास से जीती हुई ये पार्टियां किस तरह से अपने ही विधायकों पर यकीन नहीं कर रही हो किस तरह से उनको अलग-अलग रिजॉर्ट में घुमा रहे हैं यह लोगों के लिए एक वाकई ही एक तमाशा है और लोग सियासत के इस नंगे नाच को देख रहे हैं। कोई कुछ भी कहे सियासत का यह गिरता हुआ स्तर निश्चित ही एक चिंताजनक बात है।

No comments:

Post a Comment