Friday, February 11, 2022

अपने निर्वाचन क्षेत्र थालोड़ी कैम्प और विजयपुर कोठी में पहुंच कर डीडीसी शिल्पा दुबे ने लोगो की समस्याओं को सुना


विजयपुर। डीडीसी शिल्पा दुबे ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र के अधीन आती विजयपुर कोठी पंचायत में थालोड़ी कैम्प और विजयपुर कोठी में जाकर लोगो की समस्याओं को सुना। इस मौके पर जनसभा का आयोजन किया गया जिसमे लोगो ने गलियों को नए सिरे से बनाना जैसी कई समस्याओं को डीडीसी के समक्ष रखा जिसपर कारवाही करते हुए डीडीसी शिल्पा दुबे ने कई समस्याओं को मौके पर ही अधिकारियों को फ़ोन करके हल किया, लोगो को आश्वासन देते हुए डीडीसी ने कहा कि जल्द से जल्द उनकी सारी मुश्किलातों को हल किया जाएगा। इस मौके पर महिलाओं ने बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर डीडीसी का स्वागत किया और डीडीसी के इस तरह दौरे की प्रसंशा की। इस मौके पर नायब सरपंच, पंच सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment