Thursday, December 2, 2021

लायंस क्लब सांबा ने आज लगाया फ्री आई कैंप




लायंस क्लब सांबा की तरफ से डिस्टिक हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन के सहयोग के साथ आज दीनानाथ मोरियल में फ्री आई कैंप लगाया गया जो 2 दिन चलेगा। आज उसकी शुरुआत के मौके पर एसएसपी सांबा राजेश शर्मा, एडीडीसी तिलक राज शर्मा,  मुंसिपल कमेटी के चेयरमैन पवन कोहली जी और बहुत सारे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। लायंस क्लब सांबा की तरफ से एडवोकेट मनदीप सिंह ने कमान संभाली और आए हुए गणमान्य व्यक्तियों और जितने भी व्यक्ति थे उनका आभार व्यक्त किया। लाइन पूर्व कप्तान इंद्र सिंह जी की तरफ से लाइन क्लब के द्वारा किए गए कार्यों का विवरण दिया गया और इस वक्त के प्रधान लायंस क्लब प्रिंस आनंद ने लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों का ब्यौरा दिया। एसएसपी सांबा ने इस समारोह में लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे जा रहे कार्यों की भरपूर प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि लायंस क्लब द्वारा यह किए जा रहे कार्य बहुत ही सराहनीय है और यह बहुत ही नेक काम है। ड्रग्स के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि नशे ने समाज को जकड़ लिया है और यह समाज का ही दायित्व बनता है कि पुलिस के साथ सहयोग करके इस नशे के जाल को खत्म किया जाए समाज ही पुलिस की आंखें और कान है जिससे पुलिस को पता चलेगा कि नशा कहां पर पैदा हो रहा है कहां से आ रहा है और कौन उसका इस्तेमाल कर रहा है। मौके के समापन के अवसर पर एडवोकेट विजय गुप्ता द्वारा वोट आफ थैंक्स दिया गया उन्होंने आए हुए प्रमुख मेहमानों गणमान्य व्यक्तियों और आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि लायंस क्लब की टीम लोगों की सेवा करने के लिए तैयार है और जब भी समाज को उनकी जरूरत होगी वह टीम उनकी इसके लिए तैयार होगी। इस मौके पर यूथ फार सोसाइटी के चेयरमैन राहुल संब्याल, टीम जम्मू की तरफ से विकेश अंबा, लाइन अमरदीप सिंह लायन वीरेंद्र सलाथिया मुंसिपल कमेटी के पूर्व वाइस चेयरमैन कमेर सिंह भी मौजूद थे गनीमत है कि करोना की वजह से काफी देर से लायंस क्लब ने कोई फंक्शन नहीं किया था, अब उनके प्रेसिडेंट प्रिंस आनंद की तरफ से दिए जा रहे हैं इस कार्य की सभी द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।

1 comment:

  1. बहुत ही सराहनीय कार्य जय गौ माता की वंदे गौ मातरम इसी तरह ही र राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी गो सेवा संघ जम्मू कश्मीर में अपना दायित्व निभाते रहे जय गौमाता माता की वंदे गौ मातरम

    ReplyDelete