Monday, November 22, 2021

सांबा मे कल रात वहिशयाना तरीके से हुआ एक कत्ल। सगे भाइयों में से एक की मौत, दूसरा घायल

 





सांबा मे कल रात वहिशयाना तरीके से हुआ एक कत्ल हो गया। दो सगे भाइयों में से एक की मौत हो गई दूसरा घायल हो गया। सांबा में कल रात 8:00 बजे के करीब एक कत्ल हो गया  सूत्रों के अनुसार दो भाई सांबा में हरी सिंह चौक में चाय की दुकान चलाते थे। कहते हैं कि शाम के 8:00 बजे जब दोनों भाई दुकान पर मौजूद थे तो एक लड़का जिसका नाम आशु बताया जा रहा है वह दुकान पर आया और उसने वहां पर किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई और धक्का-मुक्की भी हुई। आशु उसके बाद घर चला गया और घर से वह तेज धार हथियार लेकर वापस आया और आते ही बड़े भाई रिंकू पर वह टूट पड़ा और जानलेवा तरीके से उस पर वार किए जिससे उसको काफी गंभीर चोट आई। छोटा भाई जब उसको बचाने के लिए बीच में कूदा तो उसने उस पर भी तेजधार हथियार से बाहर किए। बड़े भाई की गंभीर चोटों को देखते हुए उसे जम्मू मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया लेकिन वहां पर अत्यधिक रक्त बहाव के कारण और जख्मों की ताब ना देने के कारण रिंकू की मौत हो गई। बिना किसी बड़ी बात के हुये इस कत्ल की वजह से सांबा के लोगों में काफी हैरत है। कहीं ना कहीं इसके पीछे ड्रग्स का एंगल भी है और यह सबसे बड़ी बात जो सामने आ रही है कि यह चाय की दुकान ठीक सांबा पुलिस स्टेशन के नीचे है। सांबा के लोगों में इस बात को लेकर काफी रोष है।

No comments:

Post a Comment