Saturday, November 13, 2021

सुंब ब्लॉक में कल रात तीन जगहों पर हुई चोरी। पुलिस के साथ फॉरेंसिक विभाग की टीम जुटी खोजबीन में

 


सांबा जिले के सुंब ब्लॉक में चोरों के हौसले बुलंद हैं। कल चोरों ने बीती रात सुंब ब्लॉक में एक साथ तीन जगहों पर चोरी की जिसमें चोरों ने पंचायत पटवारी के अंतर्गत आते गांव जलापुर में एक घर और दुकान में हाथ साफ किया और घर से वह काफी मात्रा में कीमती गहने और नकदी ले उड़े। इसके साथ ही उन्होंने मडकोली गांव में एक मंदिर के दानपात्र घर पर भी हाथ साफ किया। यह पहला मौका नहीं है जब सुंब ब्लॉक में चोरी हुई हो। सनद रहे कि सुंब ब्लॉक में काफी समय से चोरियां होती आई हैं। छह-सात महीने में पहले चोर सुंब ब्लॉक में से लोहे की प्लेटस जो शटरिंग के काम में आती हैं वह उड़ा के ले गए थे किस तरीके से रात को उन्होंने इतनी भारी प्लेटस  उठाई होगी और किस में डाल कर ले गए होंगे यह लोगों में काफी समय तक चर्चा का विषय बना रहा। अभी कोई 20 दिन पहले ही चोरों ने सुंब ब्लॉक में crates पर ही हाथ साफ किया था और इस बात को लेकर बीजेपी के मंडल प्रधान सुंब बलविंदर सिंह ने रोष व्यक्त भी किया था कि किस प्रकार आए दिन जो चोरियां हो रही हैं और पुलिस की नालायकी पर भी उन्होंने सवाल उठाए थे। उनका कहना था कि सुंब की जो सड़क है खासकर सुंब बाजार मे सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि आने वाले और जाने वाली किसी भी गाड़ी का बाद में पता चल सके कि रात के किस वक्त कौन सी गाड़ी वहां से गई थी। चोरों ने जैसे इस बात का फिर से मजाक उड़ाते हुए बीती रात ही तीन जगह पर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। सुंब के लोगों में इस बात को लेकर काफी रोष है और लोगों का प्रशासन से अनुरोध है कि चोरों को पकड़ कर जल्द से जल्द कालकोठरी में डाला जाए ताकि लोगों में जो खोया हुआ विश्वास है वह फिर से बहाल किया जा सके।

No comments:

Post a Comment